तेल बचाने वाली 5 सबसे अच्छी पेट्रोल कारें जिनकी कीमत है Rs. 10 लाख से कम
हाइलाइट्स
किफायती और सस्ता, ये भारतीय ग्राहकों की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और चाहे कार हो या मोटरसाइकिल या फिर कोई और वाहन, यहां सबसे पहले ग्राहक इन्हीं बातों पर गौर करते हैं. हमारे देश में ग्राहकों को सबसे अच्छे वाहन की ज़रूरत होती है जो ना सिर्फ पैसा वसूल हों, बल्कि इंधन के मामले में भी जेब पर बोझ ना बनें. यहां इंधन बचाने वाले वाहनों को सबसे ज़्यादा अहमियत मिलती है, खासतौर पर मध्यम वर्गीय तबके से. तो आज हम आपको 5 सबसे ज़्यादा इंधन बचाने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं जो रु 10 लाख से कम बजट में आप अपने घर ला सकते हैं.
मारुति सुज़ुकी बलेनो
मारुति सुज़ुकी बलेनो इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा इंधन बचाने वाली कार है. इस प्रिमियम हैचबैक के मैन्युअल वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 5.90 लाख से लेकर रु 8.07 लाख तक जाती है. मैन्युअल वेरिएंट को लेकर Maruti Suzuki का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 23.87 किलोमीटर चलती है. Maruti Suzuki Baleno के साथ 1.2-लीटर वीवीटी इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं. कार के स्मार्ट हाईब्रिड वर्जन के साथ ताज़ा एसएचवीएस तकनीक दी गई है जो 1.2-लीटर डुअल वीवीटी इंजन पर आधारित है. यह मॉडल 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सामान्य तौर पर दिया गया है.
कीमतः रु 5.90 लाख - रु 8.07 लाख
माइलेजः 23.87 किमी/लीटर (ARAI)
टोयोटा ग्लान्ज़ा
Toyota Glanza असल में मारुति सुज़ुकी बलेनो ही है जो सुज़ुकी और टोयोटा की साझेदारी के बाद पहला उत्पाद बाज़ार में आया है. बलेनो की तरह टोयोटा ग्लान्ज़ा भी सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च हुई कार है. इस कार के साथ समान इंजन दिया गया है जैसा बलेनो में दिया गया है. ग्लान्ज़ा जी के साथ 1.2-लीटर के12एन इंजन माइल्ड-हाईब्रिड मोटर में दिया गया है जो 89 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. वी मॉडल के साथ सामान्य 1.2-लीटर के12एम इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने ग्लान्ज़ा का माइलेज 21.01 किमी/लीटर होने का दावा किया है, वहीं जी एमटी वेरिएंट का माइलेज 23.87 किमी/लीटर माइलेज मिलता है.
कीमतः रु 7.18 लाख - रु 7.90 लाख
माइलेजः 23.87 किमी/लीटर (ARAI)
ये भी पढ़ें : निजी कार में अकेले चलने पर भी मास्क पहनना अनिवार्य, दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश
मारुति सुज़ुकी डिज़ायर एमटी
इंडो-जापानी कार निर्माता की एक और कार Maruti Suzuki Dzire भी सबसे ज़्यादा इंधन बचाने वाली कारों में एक है जिसे रु 10 लाख कीमत के अंदर खरीदा जा सकता है. भारत में इस कार का नया मॉडल पिछले साल लॉन्च किया गया है. कार के साथ अपडेटेड के-सीरीज़ बीएस6 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 82 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने सामान्य तौर पर इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और विकल्प में एएमटी गियरबॉक्स भी मिलता है. इस कार का माइलेज 23.26 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है.
कीमतः 5.94 लाख - रु 8.40 लाख
माइलेजः 23.26 किमी/लीटर (ARAI)
ये भी पढ़ें : अप्रैल 2021 में बाज़ार में आएंगी यह 4 नई कारें
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट एमटी
इस लिस्ट में अगली कार Maruti Suzuki Swift हैचबैक है जिसकी मौजूदा जनरेशन को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में एक है और इसे चार वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, ज़ैडएक्सआई और ज़ैडएक्सआई प्लस में पेश किया गया है. जनवरी 2021 में कंपनी ने भारत में इसकी 23 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार किया है. कार के साथ नई जनरेशन का 1.2-लीटर डुअल जैट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नई स्विफ्ट अब और भी पेट्रोल बचाती है और एक लीटर में 23.20 किलोमीटर चलने का दावा कंपनी ने किया है.
कीमतः 5.73 लाख - रु 7.91 लाख
माइलेजः 23.20 किमी/लीटर (ARAI)
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो
Maruti Suzuki Alto कंपनी की सबसे सस्ती कार है जो पैसा वसूल है और इसका मेंटेनेंस भी बहुत कम खर्चीला है. इसके अलावा भारत में यह सबसे लंबे समय से बेची जा रही कारों में एक है जो करीब 2 दशकों से भारतीय बाज़ार में बेची जा रही है. कार के साथ बीएस6 मानकों वाला 796 सीसी का तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 47 बीएचपी ताकत और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मारुति सुज़ुकी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 22.05 किलोमीटर चलती है जो एआरएआई द्वारा प्रमाणित है.
कीमतः रु 3 लाख - रु 4.48 लाख
माइलेजः 22.05 किमी/लीटर (ARAI)