लॉगिन

6 दिसंबर को TVS भारत में लॉन्च करेगी बिल्कुल नई अपाचे RR 310, बाइक में दिया है दमदार इंजन

TVS ने आखिरकार अपनी नई दमदार बाइक अपाचे RR 310 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी यह नई बाइक 6 दिसंबर 2017 को भारत में लॉन्च करेगी. बता दें कि यह कंपनी की अबतक की सबसे दमदार बाइक है और TVS इस बाइक को काफी कम कीमत और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 22, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • TVS बिल्कुल नई बाइक अपाचे RR 310 को 6 दिसंबर को लॉन्च करेगी
  • बाइक में 313cc इंजन लगा है जो 34 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क वाला है
  • यह अबतक की सबसे दमदार बाइक है जो TVS भारत में लॉन्च करेगी
TVS भारत में जल्द ही अपनी नई और दमदार बाइक अपाचे RR 310 लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बाइक को 6 दिसंबर 2017 को लॉन्च करेगी. बाइक का आधिकारिक नाम भी TVS अपाचे RR 310 है और इसे सबसे पहले 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. ग्रेटर नोएडा में हुए इस ऑटो एक्सपो में अकूला नाम से इस कॉन्सेप्ट बाइक को शोकेस किया गया था जो BMW G 310 R पर आधारित है. TVS की ये बाइक BMW का इंजन और फ्रेम इस्तेमाल करने वाली है. हमने पहले ही आपको इस बाइक की कीफी जानकारी दी है जिसमें 313cc के सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन की जानकारी भी दी गई थी जो 34 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
 
tvs apache rr 310s spied
TVS इस बाइक को काफी कम कीमत और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है
 
TVS ने बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है जो इसे तेज रफ्तार देता है. बता दें कि इस बाइक के लॉन्च के साथ ही TVS बहुत सी चीज़ें पहली बार करने जा रही है. यह कंपनी की पहली 313cc बाइक है और TVS ने पहली फेयर्ड मोटरसाइकल है. कम दाम वाली प्रिमियम बाइक्स में शायद यह TVS की पहली बाइक है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो बाकी बाइक्स में आड़ा लगाया जाता है. कंपनी ने इस बाइक को रोज़ाना इस्तेमाल के हिसाब से बनाया है जो KTM RC 200 और RC 390 से अलग है.

ये भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई फ्यूल इंजेक्शन वाली नई TVS अपाचे 200 Fi4V, जानें क्या है बाइक की कीमत
 
tvs apache rr 310s instrument cluster
इसे सबसे पहले 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था
 
अपाचे RR 310 का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था और कंपनी ने इस बाइक को बनाने में काफी वक्त भी लिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि जब इस बाइक को चलाकर देखा जाएगा तब यह एक बेहतरीन और दमदार बाइक के रूप में उभरकर आएगी. भारत में TVS अपाचे RR 310 का मुकाबला KTM RC 390, बेनेली 302R और कावासाकी निन्जा 300 जैसी बाइक्स से होने वाला है. प्रतिद्वंदियों के मुकाबले में कंपनी की यह बाइक शायद सबसे कम पावर वाली हो सकती है. माना जा रहा है कि कॉम्पिटिशन में यह मोटरसाइकल काफी सस्ती होगी और यह भी हो सकता है कि इसकी कीमत बाकी बाइक्स के मुकाबले काफी कम हो.

ये भी पढ़ें : ₹ 2 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार बाइक्स, जानें इनकी कीमतें
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें