carandbike logo

टीवीएस आईक्यूब 3.1 kWh भारत में रु.1.10 लाख में हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS iQube 3.1 kWh Launched In India At Rs 1.10 Lakh
नया वैरिएंट 2.2 kWh और 3.5 kWh वैरिएंट के बीच में है, जिसकी कीमत रु.1.10 लाख से रु.1.12 लाख तक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2025

हाइलाइट्स

  • इसमें 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है
  • इसमें 5 इंच का नॉन-टच डिस्प्ले है
  • इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. आईक्यूब 3.1 kWh नाम का यह नया वैरिएंट 2.2 kWh और 3.5 kWh वैरिएंट के बीच में आता है और इसकी कीमत डुअल-टोन कलर वेरिएंट के लिए रु.1.10 लाख से लेकर रु.1.12 लाख (ऑन-रोड, दिल्ली, राज्य सब्सिडी सहित) तक है. 3.1 kWh बैटरी पैक की विशेषता वाला यह वर्जन उन खरीदारों के लिए है जो हाई बैटरी रेंज वाले किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं और कम फीचर लिस्ट के लिए तैयार हैं.

 

यह भी पढ़ें: 2025 टीवीएस अपाचे RTR 160 हुई लॉन्च, कीमत रु.1.34 लाख मिला डुअल-चैनल एबीएस

 

नये वैरिएंट के साथ पेश किए गए रंग विकल्पों में शामिल हैं- पर्ल व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे, वॉलनट ब्राउन, स्टारलाइट ब्लू-बेज और कॉपर ब्राउन-बेज. नए वैरिएंट में पेश किये गए फीचर्स की सूची में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ 5 इंच का नॉन-टच डिस्प्ले शामिल है. अन्य फीचर्स में एंटी-थेफ्ट अलर्ट और एक यूएसबी मोबाइल चार्जर शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: 2025 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V USD फोर्क और नए ग्राफिक्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत रु.1.54 लाख

 

3.1 kWh बैटरी पैक के साथ, iQube 3.1 IDC-प्रमाणित 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है. बैटरी पैक 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है, जो iQube के अन्य वैरिएंट की तरह ही Bosch-सोर्स यूनिट है. इस वैरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है. इस वैरिएंट के लिए 0-80 प्रतिशत SOC समय 4 घंटे और 30 मिनट है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मैकेनिकल चीज़ें वही हैं, जिसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी को आगे की तरफ 220 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक द्वारा संभाला जाता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल