carandbike logo

मारुति सुज़ुकी XL6 प्रिमियम MPV में मिलेगा BS6 इंजन, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Maruti Suzuki XL6 Will Be BS6 Compliant
मारुति सुज़ुकी ने आज ऐलान किया है कि कंपनी के पेट्रोल लाइन-अप की आधी कारों को BS6 एमिशन वाला बना दिया है. जानें कितना दमदार है MPV का इंजन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2019

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने आज ऐलान किया है कि कंपनी के पेट्रोल लाइन-अप की आधी कारों को BS6 एमिशन वाला बना दिया है. ये इंडो-जैपनीज़ कार निर्माता कंपनी पहली OEM है जो मास सैगमेंट के वाहनों में तय समय से पहले BS6 लेकर आई है. फिलहाल कंपनी की अल्टो 800, वैगन आर 1.2 और पेट्रोल इंजन वाली स्विफ्ट, बलेनो, डिज़ायर और अर्टिगा के साथ BS6 इंजन दिया जा रहा है. यहां तक कि कंपनी की कुल पेट्रोल बिक्री में अब इन वाहनों की 70% भागीदारी है. कंपनी ने ये पुष्टि भी की है कि 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी XL6 प्रिमियम MPV का इंजन BS6 मानकों पर खरा उतरता है. फिलहाल के लिए कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन को BS6 एमिशन वाला बनाया है और डीजल बीएस4 एमिशन वाला है.

    1cq1gm0sXL6 क्रॉसओवर को मारुति अरेना डीलरशिप की जगह नैक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा

    अर्टिगा पर बनी XL6 बहुत से प्रिमियम फीचर्स से लैस होगी और इसका भारत में 21 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाना निर्धारित है. हालिया टीज़र इमेज में MPV की ग्रिल, डैशबोर्ड और सीटिंग की जानकारी सामने आई है. अर्टिगा के मुकाबले XL6 काफी अलग है जिसमें ट्रेपेज़ोडियल ग्रिल लगी है जो हनीकॉम्ब मेश के साथ आती है. कार में नई डिज़ाइन का बोनट लगा है और ये एलईडी हैडलैंप्स के साथ लॉन्च की जाएगी. मारुति सुज़ुकी XL6 क्रॉसओवर को मारुति अरेना डीलरशिप की जगह नैक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा. कार के साथ नई और बड़ी रूफ रेल्स, मजबूत क्लैडिंग के साथ कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए हैं जो इस क्रॉसओवर को और भी आकर्षक बनाते हैं. केबिन की बात करें तो ये ऑल-ब्लैक है जो स्पोर्टी थीम में आता है, डैशबोर्ड पर एल्युमीनियम फिनिश के साथ पिआनो ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं. जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी XL6 दिखने में बिल्कुल नए चहरे के साथ आएगी जो कंपनी की यूरोपीय डिज़ाइन लैगवेज जैसी होगी.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी चुनिंदा कारों पर दे रही 5 साल, 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी स्कीम

    मारुति सुज़ुकी XL6 में स्मार्टप्ले स्टूडियो दिया जाएगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस है. ग्रिल के बगल में बिल्कुल नए आकर्षक लुक वाले हैडलैंप्स दिए हैं जो इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स और इंडिकेटर्स के साथ आते हैं. कार का अगला बंपर भी दमदार है और ब्लैक क्लैडिंग के साथ फॉगलैंप्स से लैस है. नई कार की प्रोफाइल और पिछला हिस्सा लगभग मारुति सुज़ुकी अर्टिगा जैसा ही है जिसमें अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन और बड़े आकार के स्वैप्टबैक एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं. कार में हुए अपडेट्स में व्हील आर्क्स और साइड बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और टेललैंप्स के बीच में पिआनो ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : Exclusive: नई जनरेशन सुज़ुकी जिम्नी भारत में की जाएगी लॉन्च, जिप्सी हो सकता है नाम

    मारुति सुज़ुकी ने नई कार के टेलगेट पर XL6 और SHVS बैजिंग दी गई है जिसके साथ्स नया रियर बंपर और ब्लैक क्लैडिंग के साथ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है. हमारा अनुमान है कि कंपनी नई कार में अर्टिगा वाला इंजन देगी जो 1.5-लीटर का है और पेट्रोल-डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी ने इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है. फिलहाल के लिए अर्टिगा 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, हालांकि मारुति सुज़ुकी जल्द ही इस इंजन को बंद करने का प्लान बना रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल