लॉगिन

ज्यादा रेंज और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा टिगोर EV, कीमत Rs. 12.49 लाख से शुरू

अधिक तकनीकी और प्राणी आराम के अलावा, टाटा टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान अब 315 किमी (एआरएआई प्रमाणित) लंबी रेंज के साथ भी आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने भारत में बदली हुई टिगोर ईवी को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत  ₹12.49 लाख से ₹13.75 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक तय की गई है. अधिक तकनीकी और प्राणी आराम के अलावा, इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान अब 315 किमी (एआरएआई प्रमाणित) बढ़ी हुई रेंज के साथ भी आती है. टाटा मोटर्स बदली हुई टिगोर ईवी को नए फीचर्स जैसे - लेदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदर में लिपटे स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स और क्रूज़ कंट्रोल के साथ भी पेश कर रही है. दिखने में यह कार काफी हद तक पिछले मॉडल जैसी ही है, हालांकि, EV में एक नया मैग्नेटिक लाल रंग विकल्प जोड़ा गया है.

    टिगोर ईवी कीमत (एक्स-शोरूम भारत)
    XE ₹12.49 लाख
    XT ₹12.99 लाख
    XZ+ ₹13.49 लाख
    XZ+ LUX ₹13.75 लाख

    टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने नई टिगोर ईवी को लॉन्च करते हुए कहा, “हमारे न्यू फॉरएवर विज़न के अनुरूप, अब समय आ गया है कि अधिक तकनीक और प्रीमियम फीचर्स के साथ टिगोर ईवी को बदला जाए. भारतीय सड़कों पर पूरे किए गए 600 मिलियन किलोमीटर से प्राप्त ग्राहक ड्राइविंग पैटर्न पर हमारी गहरी रिसर्च ने हमें बेहतर दक्षता और रेंज को समझने और प्रदान करने में मदद की है. हमें आपके लिए 315 किमी (एआरएआई प्रमाणित) लंबी रेंज के साथ नई टिगोर ईवी पेश करते हुए खुशी हो रही है."

    Tigor

    टाटा मोटर्स ने ऑफ़र पर तकनीकी फीचर्स की सूची को भी बदला है. ताज़ा टिगोर ईवी अब स्मार्ट फीचर्स जैसे - मल्टी-मोड रीजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जेडकनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस और टायर पंक्चर रिपेयर किट के साथ आती है और इन्हें पूरे लाइन-अप में मानक के रूप में पेश किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: टाटा ने टियागो NRG को CNG में किया लॉन्च, कीमत ₹ 7.40 लाख से शुरू

    जहां तक ​​टिगोर ईवी के मौजूदा मालिकों की बात है, टाटा मोटर्स सॉफ्टवेयर बदलाव के जरिए फ्री-ऑफ-कॉस्ट फीचर अपडेट पैक भी दे रही है. इसलिए ग्राहक अपने वाहनों को मल्टी-मोड रीजनरेशन, iTPMS और टायर पंचर रिपेयर किट के साथ बदल सकते हैं. इसके अतिरिक्त, मौजूदा XZ+ और XZ+ DT के ग्राहक स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी बदलाव भी प्राप्त कर सकते हैं. 20 दिसंबर 2022 से टाटा मोटर्स के किसी भी अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: टाटा टिगोर का XM वेरिएंट सीएनजी में लॉन्च, कीमत ₹ 7.40 लाख

    टाटा टिगोर ईवी 26 kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक और IP67-रेटेड बैटरी पैक के साथ आती है, जिसे परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. मोटर 55 kW या 74 bhp की ताकत और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है.

    टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत में यात्री इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी निर्माता और विक्रेता है. नेक्सॉन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है, और कुछ महीने पहले ही कंपनी ने टियागो ईवी के साथ लाइन-अप का विस्तार किया है, जो अभी भारत में सबसे सस्ती EV है.ईवी सेग्मेंट में कंपनी के विकास के बारे में बात करते हुए, शैलेश चंद्र ने कहा, “ईवी उद्योग में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है और यह भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. सड़क पर 50,000 टाटा ईवी और 89 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी (वाईटीडी) के साथ टाटा मोटर्स में हम, अपने बड़े पोर्टफोलियो के साथ पूरी तरह से इस बदलाव को आगे बढ़ा रहे हैं. हाल ही में पेश की गई टियागो ईवी, ईवी इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार को और मजबूत करने के लिए लॉन्च की गई एक कार है, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लॉन्च के बाद से सिर्फ एक महीने में ही इसकी 20,000 से अधिक बुकिंग हो गई हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें