carandbike logo

वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट भारत में 1 अगस्त को होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo XC60 Facelift India Launch On August 1
अपडेट में डिजाइन में बदलाव और नई बड़ी टचस्क्रीन के साथ बदले हुए फीचर सूची शामिल है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2025

हाइलाइट्स

  • B5 माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन बरकरार रहने की उम्मीद है
  • नए फीचर्स में एक बड़ा 11.2-इंच टचस्क्रीन शामिल होने की उम्मीद है
  • मर्सिडीज GLC और BMW X3 को टक्कर देगी

वॉल्वो इंडिया अगले महीने XC60 फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित की गई 2026 XC60 को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें दिखने में कुछ मामूली बदलाव के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स भी शामिल होंगे.

 

यह भी पढ़ें: वॉल्वो XC60 बनी ब्रांड की अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार


डिज़ाइन की बात करें तो, अपडेटेड XC60 में वॉल्वो आयरन मार्क वाली अपडेटेड ग्रिल, आगे और पीछे नए बंपर, और टेल लैंप के लिए नए लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं. अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन भी नया होने की उम्मीद है.

340817 Refreshed Volvo XC 60 exterior

अंदर, सबसे बड़ा बदलाव नया 11.2-इंच टचस्क्रीन है, जिसके बारे में वॉल्वो का दावा है कि यह बेहतर पिक्सेल डेंसिटी के साथ-साथ क्वालकॉम के नए-जेन स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफ़ॉर्म से लैस है, जिससे तेज़ ग्राफ़िक्स और बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है. कैबिन में नए ट्रिम इंसर्ट भी हैं, जबकि ऑडियो सिस्टम को भी अपडेट किया गया है. वैश्विक बाज़ारों में XC60 में एयर सस्पेंशन का विकल्प भी मिलता है. उम्मीद है कि इनमें से ज़्यादातर नए फ़ीचर मौजूदा मॉडल में पहले से मौजूद फ़ीचर्स के साथ-साथ भारतीय मॉडल में भी दिए जाएँगे.

 

वर्तमान भारत-स्पेक कार काफी फीचर-लोडेड है, जिसमें बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, चार-जोन जलवायु नियंत्रण, 360-डिग्री कैमरा, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एडीएएस फंक्शन, हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज फ्रंट सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं.

340832 Refreshed Volvo XC 60 interior

पावरट्रेन की बात करें तो, XC60 में 48V माइल्ड-हाइब्रिड 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ताकत मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है, जो 247 bhp और 360 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा. इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाने की भी उम्मीद है.

 

अपडेटेड XC60 का मुकाबला ऑडी Q5, BMW X3 और मर्सिडीज-बेंज GLC से होगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल