लॉगिन

वॉल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 89.90 लाख से शुरू

वॉल्वो 2022 से भारतीय बाज़ार में हर साल एक नई इलेक्ट्रिक वाहन लाने का लक्ष्य बना चुकी है और कंपनी का लक्ष्य है प्रदूषण को काम करना.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार इंडिया डीज़ल इंजन से अब पूरी तरह पेट्रोल-हाईब्रिड होने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसी राह में कंपनी ने XC90 माइल्ड हाईब्रिड बाज़ार में लॉन्च की है. कंपनी ने इस SUV की कीमत रु 89.9 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है. XC90 चार कलर ऑप्शन - ऑनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और वाइट पर्ल में पेश की गई है. पिछले महीने कंपनी ने XC60 और S90 के माइल्ड-हाईब्रिड वेरिएंट भारतीय बाज़ार में उतारे हैं जिन्हें नए पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड इंजन के अलावा कॉस्मैटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है. वॉल्वो का प्रयास है कि प्रदूषण कम किया जाए, इसलिए  कंपनी 2022 से भारतीय बाज़ार में हर साल एक नई इलेक्ट्रिक वाहन लाने का लक्ष्य बना चुकी है.

    ssvdf78वॉल्वो XC90 की पीछे की लूक 

    वॉल्वो XC90 कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी है अपनी श्रेणी में सबसे दमदार भी है. इसका नया अवतार कई कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ आया है. इनमें नई ग्रिल, बदले हुए बंपर, इंटीरियर में क्रोम फिनिश, ताज़ा रंगों के विकल्प और वॉल्वो का नया लोगो मिलेगा जिसमें सामने की ओर देखने वाली रडार तकनीक दी गई है. एसयूवी के साथ कंपनी नई डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दे रही है. XC90 के कैबिन में नई अपहोल्स्ट्री के अलावा बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो नेविगेशन असिस्टेंट जैसे कई गूगल सुविधाएं देता है. दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए एसयूवी में बोवर्स एंड विल्किवन्स का 1400 वॉट का 19-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही भारत में बिकी सभी मिनी कूपर एसई, जानें इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में

    76v7ne2वॉल्वो XC90 का इंटीरियर.

    वॉल्वो इंडिया की नई एसयूवी को दमदार सुरक्षा तकनीक मिलेगी जिनमें क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंडस्पॉट डिटैक्शन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, हेड उप डिस्प्ले, हिटेड फ़्रंट सीट, मसाज फंक्शन (फ्रंट सीट), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट ऐंड रियर कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. नई XC90 माइल्ड-हाईब्रिड में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक असिस्टेंस के साथ आता है. इन दोनों के एसयूवी 296 बीएचपी और 420 एनएम टॉर्क बनती है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है और एसयूवी को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. वॉल्वो XC90 का मुक़ाबला Mercedes-Benz GLS, BMW X7 और रेंज रोवर वेलार से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें