लॉगिन

वॉल्वो XC90 प्लग-इन हाईब्रिड भारत में होगी असेंबल, जानें कितनी एडवांस है SUV

वॉल्वो इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी 2019 के अंत तक अपनी XC90 PHEV वेरिएंट को भारत में असेंबल करना शुरू करेगी. टैप कर जानें कितनी दमदार है SUV?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो ऑटो इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी 2019 के अंत तक अपनी XC90 PHEV वेरिएंट को भारत में असेंबल करना शुरू करेगी. वॉल्वो ने देश में XC90 के प्लग-इन हाईब्रिड वेरिएंट को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और फिलहाल भारत में कार की एक्सशोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपए है. इससे पहले कंपनी ने 2017 के अंत में XC90 की असेंबलिंग देशी स्तर पर शुरू की थी और बाद में S90 को भी बेंगलुरु प्लांट में असेंबल करना शुरू किया. इसी साल सितंबर में वॉल्वो XC60 को भी देश में असेंबल करना शुरू किया गया है जो कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई है.
     
    volvo xc90 t8 inscription
    कंपनी ने 2017 के अंत में XC90 की असेंबलिंग देशी स्तर पर शुरू की थी
     
    वॉल्वो XC90 7-सीटर प्लग-इन हाईब्रिड कार है जिसमें कंपनी ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स में 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पेनोरमिक सनरूफ, बोवर्स एंड विल्किंस सिस्टम, अडाप्टिव सस्पेंशन, नप्पा लैदर सीट्स और अगले पैसेंजर के लिए वेंटिलेशन फंक्शन शामिल हैं. कार के बाकी फीचर्स XC90 T8 वाले ही हैं जिन्हें वॉल्वो इंडिया ने XC90 T8 हाईब्रिड में भी मुहैया कराया है. वॉल्वो ने नई कार के साथ 6 ड्राइविंग मोड्स दिए हैं जिनमें सेव, प्योर, हाईब्रिड, पावर, ऑल-व्हील ड्राइव और ऑफ-रोड शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : वाल्वो कारों पर मिल रहा ₹ 8 लाख तक बंपर डिस्काउंट, जानें किस कार पर कितनी छूट
     
    volvo xc90 hybrid
    वॉल्वो XC90 7-सीटर प्लग-इन हाईब्रिड कार है
     
    वॉल्वो XC90 T8 इंस्क्रिप्शन प्लग-इन हाईब्रिड में 2.0-लीटर का डायरेक्ट इंजैक्शन, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 320 bhp पावर और 240 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इलैक्ट्रिक मोटर के साथ XC90 T8 इंस्क्रिप्शन का इंजन 398 bhp पावर और 640 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जिससे कार के पिछले पहियों में इलैक्ट्रिक मोटर पावर पहुंचाती है, वहीं कार का पेट्रोल इंजन अगले पहियों को रफ्तार देता है. बता दें कि इलैक्ट्रिक मोटर की मदद से कार को सिंगल चार्ज में 32 km तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 6 सेकंड में ही यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें