carandbike logo

यामाहा ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर पर 10 साल की वारंटी की पेशकश की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha Motorcycles, Scooters Now Offered With 10-Year Warranty
सभी भारत में बनी यामाहा मोटरसाइकिल और स्कूटर इस नई ‘टोटल वारंटी'’ योजना का हिस्सा हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 15, 2025

हाइलाइट्स

  • यामाहा रे, फैसिनो और एरोक्स ने 1 लाख किलोमीटर तक की कवरेज दी
  • यामाहा FZ सीरीज, R15, MT-15 ने 1.25 लाख किलोमीटर तक की कवरेज दी
  • सीमित अवधि के लिए 8 साल की विस्तारित वारंटी मुफ़्त दी गई

यामाहा मोटर इंडिया ने देश में अपनी 40 साल की मौजूदगी का जश्न मनाने के मौके पर स्थानीय रूप से बनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की पूरी रेंज के लिए 10 साल की 'टोटल वारंटी' शुरू की है. नई पहल में मानक 2 साल की वारंटी के साथ-साथ अतिरिक्त 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज शामिल है. यह एक्सटेंडेट सुरक्षा इंजन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन (Fi) सिस्टम जैसे पार्ट्स पर लागू होती है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 यामाहा एरोक्स 155 नए रंगों के साथ हुई लॉन्च, कीमत रु.1.50 लाख

Yamaha Aerox 155 2025 edited carandbike 2

इस कार्यक्रम के तहत, रे ZR Fi, फैसिनो 125 Fi और एयरोक्स 155 वर्जन S मैक्सी-स्कूटर सहित यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर 1 लाख किलोमीटर तक के लिए कवर किए जाते हैं. ब्रांड की भारत में बनी मोटरसाइकिलें, जिनमें FZ सीरीज, R15 और MT-15 शामिल हैं, पर 1,25,000 किलोमीटर तक की वारंटी कवरेज मिलता हैं.

Yamaha R15 carbon fibre edition launched carandbike edited 2

शुरुआत में बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध एक्सटेंडेड वारंटी को सीमित अवधि के लिए नए ग्राहकों को निःशुल्क दिया जा रहा है. बाद में इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत  चुकानी होगी. इसके अलावा, वारंटी दोपहिया वाहनों के भावी मालिकों को पूरी तरह से ट्रांसफर की जा सकती है.

 

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह वारंटी योजना केवल भारत में बने यामाहा मॉडलों पर लागू होती है. इसलिए, MT-03 और R3 जैसे प्रीमियम मॉडल, जिन्हें पूरी तरह से सीबीयू के रूप में आयात किया जाता है, इस नए कार्यक्रम के अंतर्गत कवर नहीं किए जाएंगे.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल