carandbike logo

2019 कावासाकी वर्सेस 1000 एडवेंचर टूरर भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 10.69 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Kawasaki Versys 1000 Launched
कावासाकी ने देश में 2019 कावासाकी वर्सेस 1000 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए रखी गई है. टैर कर जानें इंजन के बारे में..
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2019

हाइलाइट्स

    कावासाकी इंडिया ने देश में 2019 कावासाकी वर्सेस 1000 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक कलर में उपलब्ध कराया है जो पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट/मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक है. 2019 कावासाकी वर्सेस 1000 भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में असेंबल की जाएगी. इस कीमत के साथ वर्सेस 1000 कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर टूरर बाइक बन गई है जिसे इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है. कावासाकी इंडिया ने बताया कि वर्सेस 1000 कावासाकी निन्जा 1000 का क्रॉसओवर स्पोर्ट मॉडल है और बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसके इंजन और चेसिस डिज़ाइन को तैयार किया गया है.

     

    2019 कावासाकी वर्सेस 1000 की डिलिवरी मार्च 2019 में शुरू किए जाने का अनुमान है और यह डिलिवरी उन ग्राहकों को दी जाएगी जिन्हानें नवंबर 2019 में घोषित की गई प्री-बुकिंग में यह मोटरसाइकल बुक की थी. कावासाकी ने नई बाइक में 1,043cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर इंजन लगाया है जो 118 bhp पावर और 102 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. नई वर्सेस 1000 को 17-इंच के अलॉय व्हील्स देने के साथ अडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एस्सेसिबल 840mm सीट हाइट दिए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2019 कावासाकी निन्जा ZX-6R की डिलिवरी भारत में शुरू, जानें कितनी दमदार है बाइक

    फीचर्स के मामले में बाइक कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल और कावासाकी इंटैलिजेंट एंट्री-लॉक ब्रेक्स से लैस है. इसके साथ ही बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर इलैक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है. नई कावासाकी वर्सेस 1000 का कर्ब वेट 255 किग्रा है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 150mm है. स्पोर्ट बाइक होने के मद्देनज़र बाइक को 21-लीटर का फ्यूल टैंक मिला है और यह बाइक वास्तव में एडवेंचर टूरिंग सैगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आई है. भारत में इसका मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और होंडा अफ्रिका ट्विन के साथ ट्रायम्फ टाइगर 800 XRx जैसी बाइक्स से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल