लॉगिन

2020 ह्यून्दे i20: वेरिएंट्स के हिसाब से पाएं फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी

हल्के और सुरक्षित के प्लैटफॉर्म पर बनी ह्यून्दे i20 को लंबे व्हीलबेस और चौड़े ट्रैक के साथ पेश किया गया है, वहीं कार की लंबाई में भी इज़ाफा हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने आखिरकार भारत में नई जनरेशन i20 लॉन्च कर दी है और पिछले मॉडल के मुकाबले नई प्रिमियम हैचबैक लगभग पूरी तरह बदल दी गई है. हल्के और सुरक्षित के प्लैटफॉर्म पर बनी तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 को लंबे व्हीलबेस और चौड़े ट्रैक के साथ पेश किया गया है, वहीं कुल मिलाकर कार की लंबाई में भी इज़ाफा हुआ है. नई 2020 i20 की डिज़ाइन लैंग्वेज भी पूरी तरह नई है और पहले से बहुत ज़्यादा प्रिमियम दिखती है. कार के साथ फीचर्स की लंबी लिस्टी दी गई है और यह तीन इंजन विकल्पों, चार ट्रांसमिशन विकल्पों और चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है. जहां ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन i20 की खास शुरुआती कीमत रु 6.80 लाख रखी है, वहीं हम आपको कार के सभी वेरिएंट की जानकारी दे रहे हैं.

    kuf00774
    भारत में नई जनरेशन ह्यून्दे i20 लॉन्च

    2020 ह्यून्दे i20 की कीमतें - एक्सशोरूम, भारत

    इंजन

    ट्रांसमिशन

    मैग्ना

    स्पोर्ट्ज़

    एस्टा

    एस्टा (O)

    1.2-लीटर

    5MT

    रु 6,79,900

    रु 7,59,900

    रु 8,69,900

    रु 9,19,900

    1.2-लीटर

    IVT

    रु 8,59,900

    रु 9,69,900

    1.0-लीटर

    iMT

    रु 8,79,900

    रु 9,89,900

    1.0-लीटर

    7DCT

    रु 10,66,900

    रु 11,17,900

    1.5-लीटर डीजल

    6MT

    रु 8,19,900

    रु 8,99,900

    रु 10,59,900

    2020 ह्यून्दे i20 मैग्ना

    तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 में एंटी-लेवल वेरिएंट मैग्ना है जिसके साथ कंपनी ने पहली बार इतने सारे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इस वेरिएंट की कीमत पहले से थोड़ी ज़्यादा हो गई है लेकिन सभी नए फीचर्स से यह वाकई पैसा वसूल कार बन जाती है.

    • हैलोजन हैडलैंप्स
    • प्रोजैक्टर फॉग लैंप्स
    • सेंट्रल लॉकिंग
    • स्मार्ट पैडल
    • इंपैक्ट डोर सेंसिंग अनलॉक
    • फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स
    • 15-इंच के व्हील और कवर्स
    • कीलेस एंट्री
    • डे/नाइट आईआरवीएम
    • ब्लैक और कॉपर फिनिश वाली फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
    • ऐनेलॉक इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ एमआईडी
    • गियरशिफ्ट लाइट
    • कम इंधन पीती है
    • डोर अजार वार्निंग
    • 2-डिन ऑडियो सिस्टम
    • अगले और पिछले स्पीकर्स के साथ ट्विटर्स
    • यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
    • मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ टिल्ट और टेलिस्कोपिक फंक्शन
    • कूल्ड ग्लवबॉक्स
    • क्लच फुटरेस्ट
    • इलेक्ट्रिक फ्यूल लिड ओपनर
    • डुअल फ्रंट एयरबैग्स
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
    • स्पीड अलर्ट सिस्टम
    • अगली सीट्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर
    v3nos6jg
    हल्के और सुरक्षित प्लैटफॉर्म पर बनी ह्यून्दे i20

    2020 ह्यून्दे i20 स्पोर्ट्ज़

    नई जनरेशन ह्यून्दे i20 की मैग्ना ट्रिम में दिए गए फीचर्स के अलावा नई i20 स्पोर्ट्ज़ में और भी आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. यह कार कीमत और फीचर्स के हिसाब से बहुत संतुलित विकल्प है और रु 10 लाख से कम कीमत में सबसे बेहतर प्रिमियम हैचबैक कही जा सकती है.

    • ज़ैड-शेप के एलईडी टेललाइट्स
    • ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
    • 16-इंच स्टील व्हील्स
    • शार्क फिन एंटीना
    • टर्बो मॉडल में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री
    • डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
    • लो प्रेशर वार्निंग
    • पार्किंग सेंसर डिस्प्ले
    • हाईट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
    • वॉइस कमांड
    • सभी पावर विंडो
    • इलेक्ट्रिक तौर पर अडजस्ट होने वाले ओआरवीएम
    • पिछले हिस्से में पार्सल ट्रे
    • एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
    • बिना इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रियर कैमरा
    • ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर
    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
    105dg2qs
    तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 को लंबे व्हीलबेस और चौड़े ट्रैक के साथ पेश किया गया

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन ह्यून्दे i20, कीमतें ₹ 6.79 लाख से शुरू

    2020 ह्यून्दे i20 एस्टा

    ह्यून्दे इंडिया ने असल में 2020 i20 के एस्टा वेरिएंट को प्रिमियम बनाया है जिसके साथ शानदार फीचर्स की लंबी सूचि दी गई है. कार में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो आप आजकल प्रिमियम हैचबैक में चाहते हैं.

    • एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स
    • एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स
    • कॉर्नरिंग लैंप्स
    • क्रोम डोर हैंडल्स
    • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
    • एंबिएंट लाइटिंग
    • लैदर से ढंके स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
    • स्लाइडिंग टाइप अगला आर्मरेस्ट
    • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • बोस 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
    • ह्यून्दे ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक के साथ ओटीए अपडेट्स
    • ब्लूलिंक से जुड़ी स्मार्ट वॉच ऐप
    • आई-ब्लू ऑडियो रिमोट ऐप
    • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
    • एयर प्यूरिफायर
    • वायरलेस चार्जिंग के साथ कूल पैड
    • ड्राइवर साइड पावर विंडो के लिए पिंच गार्ड
    • ऑटो फोल्ड ओआरवीएम
    • रियर वाइपर और वॉशर
    • आईआरवीएम बटन - एसओएस, आरएसए, ब्लूलिंक
    • पैडल लैंप्स के साथ वेलकम फंक्शन
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
    • हिल असिस्ट कंट्रोल
    k53hm5gs
    2020 ह्यून्दे i20 एस्टा ओ का ऑप्शनल वेरिएंट भी लॉन्च किया

    यह भी पढ़ें: तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 होगी अबतक की सबसे सुरक्षित मॉडल

    2020 ह्यून्दे i20 एस्टा ओ

    नई जनरेशन i20 के एस्टा वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा ह्यून्दे इंडिया ने इसका वैकल्पिक वेरिएंट एस्टा ओ यानी ऑप्शनल वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसके साथ अलग से कुछ और फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये कार का टॉप वेरिएंट बना है.

    • इलेक्ट्रिक सनरूफ
    • क्रूज़ कंट्रोल
    • रियर आर्मरेस्ट
    • अडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट
    • साइड और कर्टन एयरबैग्स
    • हाईट अडजस्टेबल सीटबेल्ट
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें