2020 कावासाकी निन्जा 1000SX भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 10.79 लाख
हाइलाइट्स
कावासाकी ने 2020 निन्जा 650 और ज़ैड 650 भारत में लॉन्च करने के बाद अब निन्जा 1000SX लॉन्च कर दी है. इस लीटर-क्लास स्पोर्ट-टूरर मोटरसाइकिल की भारत में एक्सशोरूम कीमत 10 लाख 79 हज़ार रुपए रखी गई है. फिलहाल बेचे जा रहे मॉडल के मुकाबले नई बाइक थोड़ी ज़्यादा प्रिमियम है. निन्जा 1000SX की कीमत में 50,000 रुपए इज़ाफा किया गया है जिसकी वजह बाइक में लगा BS6 इंजन और कई सारे बदलाव हैं. कावासाकी इंडिया ने निन्जा 1000SX की बुकिंग्स आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है और भारत में जल्द इस मोटरसाइकिल की डिलिवरी शुरू की जाएगी.
नई निन्जा 1000SX की स्टाइल में कई बदलाव किए गए हैं जिससे दिखावट में ये ज़्यादा आकर्षक हो गई है. बाइक के एलईडी हैडलैंप अब और पैने हो गए हैं. कावासाकी ने नई बाइक के साथ 4.3-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है जिससे चालक को बहुत सारी जानकारी मिल सके. राइडिओलॉजी ऐप के ज़रिए चालक अपने स्मार्टफोन पर डेटा देख सकते हैं. इसके अलावा बाइक के साथ उपलब्ध कराए गए फीचर्स में तीन-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, ABS, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट सिस्टम और दो पावर मोड्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : 2020 कावासाकी Z650 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 5.94 लाख
2020 कावासाकी निन्जा 1000SX के साथ BS6 मानकों वाला 1,043सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है और नए इंधन नियमों के हिसाब से ढलने के बाद इसके पावर आउटपुट में हल्के बदलाव हुए हैं. हालांकि कंपनी ने फिलहाल बाइक की क्षमता का ब्यौरा नहीं दिया है. पिछले मॉडल की बात करें तो इसमें लगा इंजन 10,000 आरपीएम पर 140 बीएचपी पावर और 7,300 आरपीएम पर 111 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. सड़क पर बेहतर पकड़ के लिए कावासाकी ने नई निन्जा 1000SX में बिजस्टोन के बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट एस22 टायर्स लगाए हैं.