2021 मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास की फोटो हुई लीक, कल दुनिया के सामने होगी पेश
हाइलाइट्स
बिल्कुल नई मिर्सडीज़-बेंज़ सी-क्लास 23 फरवरी को दुनियाभर के सामने पेश की जाने वाली है और वैश्विक तौर पर पर्दा हटाने से पहले कंपनी ने कार की झलक जारी की है जिसमें 2021 सी-क्लास की रूपरेखा का अंदाज़ा हो गया है. 2021 नई मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास टैस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखी जा चुकी है और दिखने में कार कैसी होगी, इसका अंदाज़ा हमें हो गया है. अब दुनिया के सामने आने से ठीक पहले नई कार की साफ-सुथरी फोटो इंटरनेट पर दिखी है और जैसा हम अनुमान लगा रहे थे, कार को बेबी एस-क्लास बोलना बिल्कुल गलत नहीं होगा. नई सी-क्लास की डिज़ाइन ना सिर्फ बाहर से, बल्कि केबिन में भी एस-क्लास से प्रेरित है.
कार के चेहरे को ज़्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाने के लिए नई बड़े आकार की रेडिएटर ग्रिल लगाई गई है. इसके बाद यहां आपको पतले हैंडलैंप्स, आड़ी टेललाइट्स दी जाएंगी जो मर्सिडीज़-बेंज़ की नई कारों में देखने को मिलते हैं. हमें नहीं लगता कि पिछले मॉडल के मुकाबले नई सी-क्लास को पूरी तरह बदल दिया जाएगा, लेकिन कंपनी इसे ताज़ा लुक ज़रूर देने वाली है. कार के केबिन में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं जिनमें डैशबोर्ड पर सफाई से लगा टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है.
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ ने 5 करोड़ वाहन बनाने का बड़ा आंकड़ा पार किया
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया नई सी-क्लास रेन्ज को एएमजी सी53 और सी63 जैसे मॉडल की तरह बदलाव दे सकती है, लेकिन हमारा मानना है कि पहले इस सेडान को ये सभी बदलाव दिए जाएंगे. 2021 सी-क्लास सेडान के हुड में कंपनी नए 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दे सकती है, इसके अलावा नई कार को माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है. यह मॉडल 2022 में भारतीय बाज़ार में लाया जाएगा, ऐसा अलुमान लगाया जा रहा है और इस साल हमें नई ए-क्लास लिमोज़िन के देश में लॉन्च होने का इंतज़ार है.