2021 मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 63.6 लाख
हाइलाइट्स
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने 2021 ई-क्लास लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 63.6 लाख है. नई ई-क्लास को बाहरी और अंदरूनी हिस्से में हिस्से में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें लेटेस्ट नई-जनरेशन एनजीटी 6 टेलिमेटिक्स और एमबीयूएक्स सिस्टम शामिल है जो इसे कनेक्टेड कार बनाता है. टॉप मॉडल ई-क्लास के लिए कार की कीमत रु 80.9 लाख तक जाती है. इस कार में सेगमेंट का सबसे ज़्यादा केबिन स्पेस मिलता है जिसकी वजह कार का 3079 मिमी व्हीलबेस है. कार की लंबाई 5075 मिमी है जो लंबे व्हीलबेस की पहचान है और कंपनी को इस व्हीलबेस के लिए काफी सराहा जा रहा है और वैसे भी ई-क्लास ड्राइवर द्वारा चलाए जाने के हिसाब से तैयार की गई है.
2021 ई-क्लास के साथ पैने लुक वाले एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जिनके साथ लगे एलईडी डीआरएल काफी आच्छे दिख रहे हैं. कार का पिछला हिस्सा दोबारा डिज़ाइन किया गया है और इसके साथ नए स्प्लिट टेललाइट डिज़ाइन दी गई है जो इसे ताज़ा लुक देती है. कार का क्वार्टर ग्लास मर्सिडीज़-मायबाक से प्रेरित है. कार के केबिन में अर्टिको लैदर फिनिश वाला डैशबोर्ड, बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा दिलचस्प फीचर मर्सिडीज़-बेंज़ ऐक्सपीरियंस इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो हे मर्सिडीज़ वॉइस असिस्टेंस के साथ आता है. कार में आपको डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगा जो पहले कंपनी की कई कारों में देखा जा गया है.
ये भी पढ़ें : BMW M340i एक्सड्राइव भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 62.90 लाख
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने ई-क्लास को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया है जिनमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.0-लीटर डीजल और एएमजी लाइन के साथ 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. जहां कार का 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 194 बीएचपी ताकत पैदा करता है, वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन 192 बीएचपी क्षमता वाला है, इन दोनों के साथ अलावा 3.0-लीटर डीजल इंजन 282 बीएचपी ताकत पैदा करता है. नई ई-क्लास को पोलर व्हाइट, ऑब्सिडियन ब्लैक, हाई-टेक सिल्वर और मोजेव सिल्वर रंगों में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा सीमित समय के लिए दो रंग अलग से उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें सेलेनाइट ग्रे और डिज़ाइनो हायसिंथ रैड शामिल हैं.