2022 कावासाकी वर्सिस 1000 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 11.55 लाख
हाइलाइट्स
कावासाकी इंडिया ने 2022 वर्सिस 1000 भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दी है और इस लीटर-क्लास स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत रु 11.55 लाख रखी गई है. 2022 मॉडल कावासाकी वर्सिस 1000 को कैंडी लाइम ग्रीन पेन्ट में पेश किया गया है, वहीं नवंबर के अंत तक इसे ग्राहकों को सौंपना शुरू किया जाने लगेगा. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कोई बड़ा या व्यापक बदलाव नहीं दिया है, इसके अलावा इसका इंजन और बाकी पुर्ज़े भी पहले जैसे ही रखे गए हैं. हालांकि ग्राहकों को खरीद का बेहतर अनुभव देने के लिए बाइक के साथ नया केयर पैकेज दिया गया है.
बिना किसी कॉस्मैटिक बदलाव के साथ 2022 कावासाकी वर्सिस 1000 को समान एलईडी हैडलैंप, बड़ वाइज़र, दमदार फेयरिंग और आरामदायक यात्रा के लिए लंबी स्प्लिट सीट्स दी गई हैं. यह बाइक अब भी भारत में बिकने वाली सबसे किफायती लीटर-क्लास मोटरसाइकिल बनी हुई है. बाइक के साथ 1043 सीसी का इन-लाइन चार-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजल दिया गया है जो 9000 आरपीएम पर 118 बीएचपी ताकत और 7500 आरपीएम पर 102 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है. बाइक का अगला हिस्सा 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है.
ये भी पढ़ें : क्रैश हेलमेट और सेफ्टी हार्नेसः बाइक पर बैठे बच्चे के लिए सरकार लाने वाली है सुरक्षा नियम
बाकी फीचर्स में कावासाकी इंडिया ने सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अडजस्टेबल विंडस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, कावासाकी का कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ऐसे ही कई फीचर्स बाइक को दिए हैं. बाकइ के अगले पहिये में 310 मिमी का पैटल डिस्क और पिछले पहिये में 250 मिमी पैटल डिस्क दिए गए हैं जो एबीएस के साथ आते हैं. बाइक को नया के-केयर पैकेज भी दिया गया है जिसमें वर्सिस 1000 के ग्राहकों को 4 साल के लिए बढ़ी हुई वारंटी, सालाना मेंटेनेंस मिलेगा. इस पैकेज को अगले ग्राहक तक भी पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावा कावासाकी बाकी बाइक्स के साथ भी के-केयर पैकेज उपलब्ध करा रही है.