लॉगिन

2023 BMW X3 का डीजल वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 67.50 लाख से शुरू

2023 X3 डीजल दो वैरिएंट्स- xLine और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 के डीजल लाइन-अप को बदल दिया है, जिसकी कीमतें अब ₹67.50 लाख  (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू हो रही हैं. 2023 X3 डीजल दो वैरिएंट्स xLine और फीचर लोडेड एम स्पोर्ट ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹69.90 लाख है. कार निर्माता ने पहले सूचीबद्ध डीजल लक्जरी वैरिएंट के साथ अपनी वेबसाइट से एसयूवी के पहले से उपलब्ध पेट्रोल वैरिएंट को भी हटा दिया है.

     

    एसयूवी की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वैरिएंट में बदलाव अपने साथ फीचर लिस्ट में बदलाव लाता है. दोनों एक्स लाइन और एम स्पोर्ट में अनुकूली एलईडी हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक सनरूफ, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले की जोड़ी, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, हरमन कार्डन जैसे साउंड सिस्टम सहित कई सामान्य फीचर्स हैं.

    BMW X3 1

    एम स्पोर्ट स्पोर्टियर स्टाइलिंग पैकेज, एडॉप्टिव डैम्पर्स, 360 डिग्री कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए जेस्चर-आधारित कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले के साथ खुद को अलग करता है.

     

    कार में 2.0-लीटर का  टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो188 बीएचपी की ताकत पैदा करता है, इसके अलावा इंजन में कोई बदलाव नहीं है. यूनिट को मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दोनों वैरिएंट में मानक के रूप में xDrive ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. भारतीय बाजार में X3 का मुकाबला ऑडी Q5 और मर्सिडीज़ बेन्ज़ GLC से है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 30, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें