लॉगिन

2023 यामाहा YZF R3 और MT-03 भारत में हुईं लॉन्च, कीमत Rs. 4.60 लाख से शुरू

लंबे अंतराल के बाद यामाहा YZF R3 MT-03 के साथ भारत में वापस आ गई है. दोनों मोटरसाइकिलों को थाईलैंड से CBU के रूप में भारत लाया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में 500 सीसी के अंदर आने वाले मोटरसाइकिल सेगमेंट में 2023 में काफी हलचल देखी गई है और साल खत्म होने से पहले इंडिया यामाहा ने एक नहीं बल्कि दो 500 सीसी के अंदर की मोटरसाइकिलें, YZF R3 और MT-03 लॉन्च की हैं, जहां R3 पहले से ही भारत में बिक्री पर थी, वहीं MT-03 पहली बार हमारे देश में आई है और अपने सुपरस्पोर्ट मॉडल के साथ बिक्री पर जाएगी. 2023 यामाहा R3 की कीमत ₹464,900 जबकि MT-03 की कीमत ₹459,900 (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. कीमत बिल्कुल आकर्षक नहीं है. इसकी वजह यह है कि बाइकें थाईलैंड से सीबीयू के रूप में भारत आती हैं.

    2023 Yamaha YZF R3 1

    YZF-R3 एक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स टूरिंग मशीन है, जबकि MT-03 स्ट्रीटफाइटर एडिशन है, जो एक्सपोज़्ड मैकेनिकल के साथ मिनिमलिस्टिक लुक देता है. दोनों मोटरसाइकिलें समान 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ आती हैं, जो 40 बीएचपी की ताकत और 29.6 एनएम टॉर्क बनाने में सक्षम है और एक स्लिपर क्लच द्वारा सहायता प्राप्त 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

    2023 Yamaha MT 03 First Look

    फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिलों में R3 के लिए डुअल-चैनल एबीएस, एक एलसीडी स्क्रीन और फुल एलईडी लाइटिंग मिलती है, लेकिन MT-03 में यह नहीं है, इसकी जगह प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है. बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तकनीक के साथ-साथ राइडर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड, राइड-बाय-वायर आदि की भी कमी है. बाइक्स में क्विक-शिफ्टर और असिस्ट और स्लिपर क्लच की भी कमी देखने को मिलती है.

     

    यह भी पढ़ें: यामाहा 15 दिसंबर को भारत में YZF-R3 और MT-03 लॉन्च करेगी

     

    दोनों मोटरसाइकिलों में आगे की तरफ समान यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है. मोटरसाइकिल में 17-इंच के पहिये और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

     

    MT-03 का मुकाबला KTM 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू G 310 R और हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे RTR 310 से है, जबकि R3 का मुकाबला नई लॉन्च की गई अप्रिलिया RS 457, कावासाकी निंजा 400 और KTM RC 390 से है.

     

    एक बार लॉन्च होने के बाद, YZF-R3 और MT-03 पूरे भारत में सभी यामाहा ब्लू स्क्वायर शोरूम में उपलब्ध होंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें