लॉगिन

2024 होंडा CB300R भारत में हुई लॉन्च, कीमत में आई Rs. 37,000 की कटौती

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लॉन्च की होड़ में है और कंपनी की नई लॉन्च 2023 CB300R है, जिसकी कीमत ₹2.4 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 16, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में 2024  CB300R कैफे रेसर को ₹2.4 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है.  नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर की कीमत में ₹37,000 की कटौती हुई है और पहले इसकी कीमत ₹2.77 लाख थी. यह इसे काफी अधिक किफायती बनाता है, बिक्री और डीलरशिप फुटफॉल के मामले में अपने लिए एक अच्छा मामला बनाता है. होंडा ने कीमत में कटौती के पीछे का कारण नहीं बताया है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा H’ness CB350 लिगेसी एडिशन और CB350RS न्यू ह्यू एडिशन लॉन्च हुआ

    Honda CB 300 R Matte Massive Grey Metallic

    मोटरसाइकिल में समान 286 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो लिक्विड-कूल्ड है और 9,000 आरपीएम पर 30.7 बीएचपी बनाता है, 7,500 आरपीएम पर 27.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

    Honda CB 300 R

    इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. महज 146 किलोग्राम वजन के साथ, CB300R अपने सेग्मेंट में सबसे हल्की मोटरसाइकिल है. इसकी तारीफ करते हुए 41 मिमी ब्रोन्ज़ रंग के यूएसडी फ्रंट फोर्क और एक एडजस्टेबल मोनो-शॉक मिलता है.

    Honda CB 300 R engine

    अन्य हिस्से जैसे रियर मोनोशॉक, ब्रेक और अलॉय व्हील डिज़ाइन पहले जैसे ही हैं. मोटरसाइकिल के फीचर्स में डुअल-चैनल एबीएस, सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल एलईडी लाइटिंग शामिल हैं.

     

    मोटरसाइकिल दो रंगों, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें