carandbike logo

2025 सिट्रोएन एयरक्रॉस X भारत में लॉन्च हुई, कीमत रु 8.29 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2025 Citroen Aircross X Launched In India; Prices Start At Rs. 8.29 Lakh
सिट्रोएन एयरक्रॉस X में वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, बड़ी टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2025

हाइलाइट्स

  • एसयूवी का कैबिन पहले से ज़्यादा प्रिमीयम हो गया है
  • कार में एक नया डीप फ़ॉरेस्ट ग्रीन रंग दिया गया है
  • एयरक्रॉस को हाल ही में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है

सिट्रोएन इंडिया ने X-सीरीज़ रेंज का विस्तार करते हुए एयरक्रॉस X को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. नई सिट्रोएन एयरक्रॉस X की कीमत रु 8.29 लाख से शुरू होकर रु 13.69 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है. कार में कई नए फ़ीचर्स दिए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड सीटें, लेदरेट इंटीरियर, एम्बिएंट लाइटिंग, बड़ी टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. नई एयरक्रॉस X की बुकिंग अब देश भर के सभी सिट्रोएन डीलरशिप पर और ऑनलाइन शुरू हो गई है.

 

Aircross X Interior Beauty

एसयूवी का कैबिन पहले से ज़्यादा प्रिमीयम हो गया है

 

कार में मौजूदा रंगों के अलावा एक नया डीप फ़ॉरेस्ट ग्रीन रंग भी शामिल है और अब कंपनी रु 20,000 में एक डुअल-टोन रंग भी दे रही है. बाहरी लुक में अब ज़्यादा ब्लैक एक्सेंट, DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और पीछे की तरफ एयरक्रॉस एक्स बैज शामिल है. कैबिन में पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो IRVM जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नई एयरक्रॉस एक्स में CARA इन-कार वॉयस असिस्टेंट भी लगा है जो 52 भारतीय और वैश्विक भाषाएँ बोलता है.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 X वैरिएंट हुए पेश, कीमत रु.7.91 लाख से शुरू

Aircross X Exterior

इंजन विकल्प पहले जैसे ही हैं.

 

सुरक्षा की बात करें तो Aircross को हाल ही में भारत NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें छह एयरबैग, ESP, हिल होल्ड, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं. इंजन विकल्प पहले जैसे ही हैं जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं. जहाँ पहले वाले में केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन है, वहीं टर्बो में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल