लॉगिन

बेनेली TNT 300, 302R और TNT 600i भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 3.5 लाख

इटली की इस बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में DSK ग्रुप का साथ छोड़कर महावीर ग्रुप को काम की जिम्मेदारी सौंपी है. टैप कर जानें बाकी बाइक्स की कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हैदराबाद की अधिश्वर ऑटो राइड इंडिया - महावीर ग्रुप ने अब भारत में बेनेली को डिस्ट्रिब्यूट करना शुरू किया है और बेनेली TNT 300, बेनेली 302R और बेनेली TNT 600i को देश में दोबार लॉन्च कर दिया है. इटली की इस बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में पुणे के डीएसके ग्रुप का साथ छोड़कर महावीर ग्रुप को अपनी बाइक्स के लिए सेल्स, सर्विस और डिस्ट्रिब्यूशन का ज़िम्मा सौंपा है. ऐसे में कंपनी अब भारत में इस बाइक को बेचने के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को और मजबूत करेगी. कंपनी ने भारत में बेनेली 300 TNT की एक्सशोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए रखी है, वहीं बेनेली 302R की एक्सशोरूम कीमत 3.70 लाख और बेनेली TNT 600i की एक्सशोरूम कीमत 6.20 लाख रुपए रखी है.
     
    benelli tnt 300 abs
    बेनेली TNT 300 ABS
     
    महावीर बेनेली ने तीनों मोटरसाइकल की कीमतों में इज़ाफ करके इन्हें दोबारा लॉन्च किया है. कंपनी तीनों बाइक्स के साथ 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी सामान्य तौर पर मुहैया करा रही है. बेनेली ने भारत में अपनी सभी 15 डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 10,000 रुपए टोकन मनी के साथ इन बाइक्स को बुक किया जा सकता है. इन तीनों बाइक्स का उत्पादन और सप्लाई कुछ समय बद शुरू की जाएगी और महावीर बेनेली मार्च 2019 तक भारत में 25 नई डीलरशिप शुरू करने जा रही है.
     
    benelli tnt 600i abs
    बेनेली TNT 600i ABS
     
    बेनेली TNT 300 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसमें 300cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 11,500 rpm पर 37 bhp पावर और 10,000 rpm पर 26.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक के अगले हिस्से में USD फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंश दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में ट्विन-पिस्टन क्लिपर वाला 260mm का डिस्क दिया गया है, वहीं पिछले व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है, इसके साथ ही बाइक में डुअल-चैनल एबीएस भी मुहैया कराया गया है.
     
    the benelli 302r is based on the tnt 300
    बेनेली 302R
     
    बेनेली 302R कंपनी की फुल फेयर्ड यानी पूरी तरह ढंकी हुई बाइक है जिसमें कंपनी ने समान अंडरपिनिंग दी गई हैं. बाइक में इंजन भी समान लगा है जो 11,500 rpm पर 38 bhp पावर जनरेट करता है. बेनेली की दमदार बाइक TNT 600i है जो लॉन्च होने के बाद कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक बनी थी. बेनेली TNT 600i में 600cc का इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 85 bhp पावर और 54.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X ABS के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 2.13 लाख
     
    बेनेली इंडिया ने लॉन्च के साथ यह घोषणा भी की है कि भारत में कंपनी का अगला लॉन्च TRK 502 टूरर और TRK 502X एडवेंचर बाइक होगा. इन बाइक्स के साथ बेनेली भारत में मध्यम क्षमता वाले सैगमेंट में एंट्री करेगी जिन्हें 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाना अनुमानित है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बेनेली मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें