लॉगिन

BMW R 1250 R, R 1250 RT भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 15.95 लाख

बाइक में लगा 6-स्पीड गियरबॉक्स फाइनल शाफ्ट ड्राइव की मदद से इसे 200 किमी/घंटा से ज़्यादा रफ्तार देता है. जानें कितना दमदार है दोनों मोटरसाइकल का इंजन?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 26, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW मोटर इंडिया ने R 1250 R और R 1250 RT भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने जहां BMW R 1250 R की एक्सशोरूम कीमत 15.95 लाख रुपए रखी है, वहीं BMW R 1250 RT की एक्सशोरूम कीमत 22.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है. BMW R 1250 R नैकेड रोड्सटर मोटरसाइकल है और कंपनी की नैकेड मोटरसाइकल रेन्ज में इसकी जगह टॉप पर है. नई मोटरसाइकल ने BMW R 1200 R की जगह ली है. नई मोटरसाइकल को नया ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक कलर दिया गया है, इसके अगले मडगार्ड और स्पॉइलर, फ्यूल टैंक पर साइड ट्रिम और रियर साइड पेनल्स को पॉलक्स मैटेलिक पेन्ट दिया गया है.

    sp4mpg9cBMW R 1250 R नैकेड रोड्सटर मोटरसाइकल है

    BMW R 1250 RT टूरिंग मोटरसाइकल है कलर में हुए कई अपडेट्स के साथ आती है. मोटरसाइकल को डुअल-टोन कलर स्कीम मिली है जो ब्ल्यू प्लैनेट मैटेलिक और स्पार्कलिंग स्टॉर्म मैटेलिक में आती है. इसके अलावा बाइक के हैडलबार वेट, विंडशील्ड ट्रिम के साथ कई और जगहों पर क्रोम का काम दिखा है, साथ ही ये बाइक ब्राउन सीट में भी उपलब्ध है. दोनों ही मोटरसाइकल में 1254cc बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है जो BMW R 1250 GS में भी लगाया गया है. ये इंजन 7750 rpm पर 134 bhp पावर और 6,250 rpm पर 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में लगा 6-स्पीड गियरबॉक्स फाइनल शाफ्ट ड्राइव की मदद से इसे 200 किमी/घंटा से ज़्यादा रफ्तार देता है.

    ये भी पढ़ें : दो-पहिया वाहनों पर ये कंपनियां दे रही हैं फेस्टिवल डिस्काउंट, जानें किसपर कितनी छूट

    फीचर्स और इलैक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो दोनों BMW मोटरसाइकल सामान्य रूप से दो राइडिंग मोड्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS और हिल स्टार्ट कंट्रोल भी दिया गया है. BMW R 1250 RT के साथ टायर प्रेशर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस राइड के साथ कई ऑप्शनल फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं, इनमें हीटेड सीट्स, राइडिंग मोड प्रो और हैडलाइट प्रो पैकेज शामिल हैं. BMW R 1250 R में सामान्य रूप से 6.5-इंच फुल-कलर TFT स्क्रीन मिला है, वहीं BMW R 1250 RT में 5.7-इंच TFT कलर स्क्रीन के साथ ऐनेलॉग स्पीडोमीटर और रैव काउंटर दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें