लॉगिन

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने खरीदी 2023 रेंज रोवर

रणबीर कपूर के पास पहले से ही रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी ए8एल, पिछली पीढ़ी की रेंज रोवर वोग और मर्सिडीज बेंज एएमजी जी-63 शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में नई 2023 लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है. लग्जरी-एसयूवी की कीमतें ₹2.38 करोड़ से ₹4.17 करोड़ के बीच हैं. बॉलीवुड अभिनेता ने अपनी रेंज रोवर को खूबसूरत बेलग्रेविया ग्रीन रंग के साथ देखी गई है.

     

    यह भी पढ़ें: गुज़रे ज़माने के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने खरीदी रेंज रोवर

     

    ऑटोमोबाइल के शौकीन माने जाने वाले रणबीर कपूर के कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी ए8एल, रेंज रोवर वोग की पिछली पीढ़ी और मर्सिडीज-एएमजी जी63 शामिल हैं. अभिनेता को उनकी ऑडी आर8 के लिए भी जाना जाता था, जो पहले उनके पास थी. हाल ही में बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई सेलेब्स ने समय के साथ रेंज रोवर मॉडल खरीदे हैं, जिनमें अजय देवगन, जितेंद्र कपूर, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू आदि शामिल हैं

    .Ranbir Kapoor Range Rover 1

    रेंज रोवर पांच अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी, फर्स्ट एडिशन और एसवी शामिल हैं, जिसमें 4-सीटर, 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में सीटिंग विकल्प मिलते हैं. कार कई प्रकार के इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 3.0L 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 394 bhp की ताकत और 550 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा इसमें 3.0L डीजल इंजन का विकल्प भी है जो 346 bhp की ताकत और 700 Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसमें एक अधिक शक्तिशाली 4.4L, V8 ट्विन-टर्बो इंजन भी मिलता है जो 522 bhp की ताकत और 750 Nm का टॉर्क पैदा करता है. विशेष रूप से लैंड रोवर ने 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है.

     

    जहां तक ​​कैबिन की बात है, कार में कनेक्टेड कार क्षमताओं और ओवर-द-एयर अपडेट के साथ 13.1 इंच का फ्री-फ्लोटिंग पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक प्रीमियम 1600W मेरिडियन साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफायरर के साथ ऑटोमेटिक क्लायमेट कंट्रोल मिलता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें