लॉगिन

बिल्कुल नई टाटा नेक्सॉन नियंत्रण खोकर पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों पर चढ़ी, वीडियो वायरल

बिल्कुल नई टाटा नेक्सॉन एसयूवी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाटा नेक्सॉन एसयूवी को एक सोसायटी में खड़ी बाइक्स पर नियंत्रण खोकर टकराते देखा जा सकता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश में इन दिनों सबसे बड़ा त्यौहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई इस समय अपने लिए एक नया वाहन खरीदना चाहता है, वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी इस वक्त काफी सक्रिय रहती हैं, क्योंकि बिक्री के लिहाज़ से भारत में अक्तूबर को सबसे शानदार महीना माना जाता है. लोग अपने सपनों की कार, मोटरसाइकिल आदि खरीदने के लिए शोरूम पर जाते हैं, लेकिन ज़रा सोचिये क्या होगा अगर आप सालों से प्लान करके अपने सपनों की कार खरीदें और डिलेवरी लेते ही उसका एक्सीडेंट हो जाए तो आपके दिल पर क्या गुज़रेगी. दरसअल, हम आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि एक ऐसी ही घटना हाल ही में सामने आई है, जिसमें बिल्कुल नई टाटा नेक्सॉन एक सोसाइटी के गेट में घुसते वक्त अपना नियंत्रण खो देती है और वहां खड़ी बाइकों से टकरा जाती है.

    undefined

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, घटना मुंबई की बताई जा रही है, जहां एक बिल्कुल नई टाटा नेक्सॉन जो की सीधे शोरूम से निकल कर आई है, एक सोसाइटी के गेट में घुसते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठती है और वहां पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों में जा घुसती है, घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और इसके सामने आने के बाद, पहली नज़र में मामला हड़बड़ाहट में ड्राइवर का पैर ब्रेक की जगह एक्सिलेटर पर रख जाने का लगता है, जिसके बाद कार पार्किंग में मोटरसाइकिलों से टकराने के साथ एक तरफ टेढ़ी होने लगती है एक बार को तो लगता है जैसे कार पलट जाएगी. हालांकि, थोड़ी देर बाद कार सीधी हो जाती है और इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. 

    यह पहला वाकिया नहीं है, इस तरह की तमाम घटनाएं अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आपको बता दें, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. टाटा नेक्सॉन को कंपनी डीज़ल-पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक में भी पेश करती है, जिसे टाटा नेक्स़ॉन ईवी और ईवी मैक्स के नाम से जाना जाता है. नेक्सॉन अपनी बिल्ट क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है और इसे ग्लोबल एनकैप सेफ्टी टैस्ट में पूरे 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली है.

    फोटो आभार: Rushlane

    Calendar-icon

    Last Updated on October 10, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें