BS6 कावासाकी निन्जा 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 6.24 लाख
हाइलाइट्स
2021 कावासाकी निन्जा 650 BS6 भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6 लाख 24 हज़ार रुपए रखी गई है. इस मोटरसाइकिल की घरेलू असेंबली की गई है और BS4 मॉडल के मुकाबले ये बाइक 35,000 रुपए महंगी है. ये पहले घोषित की गई कीमत से कम है. BS6 निन्जा 650 के साथ कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, इसके अलावा बाइक के साथ नया BS6 इंजन भी दिया गया है. बाइक का अगला हिस्सा वर्सेस 1000 और निन्जा 400 जैसा दिख रहा है जो हल्के बदलाव और ज़्यादा आकर्षक लुक में आया है. BS6 निन्जा 650 के नए वायज़र पर ट्विन हैडलैंप्स अब एलईडी में आए हैं जो बाइक की फेयरिंग पर जंच रहे हैं. इसकी पिछली सीट भी अधिक आरामदायक दिख रही है.
2021 कावासाकी निन्जा 650 BS6 को भी समान अपग्रेड्स दिए गए हैं जिनमें आकर्षक फेयरिंग और नए स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक के अलावा बदला हुआ पिछला हिस्सा शामिल है. बाइक को ट्विन हैंडलैंप्स के साथ अब एलईडी बल्ब, 4.3-इंच TFT स्क्रीन और 20201 मॉडल की तर्ज़ पर राइडियोलॉजी ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. निन्जा 650 के साथ BS6 मानकों वाला 649ccc इंजन दिया गया है जो 8,000 rpm पर 66.4 bhp पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के पावर आउटपुट में मामूली बदलाव किए हैं.
ये भी पढ़ें : 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की बुकिंग्स जारी, लॉकडाउन के बाद डिलिवरी शुरू
कावासाकी इंडिया मोटर ने इस बाइक में कई पुर्ज़े समान रखे हैं जिनमें अगले हिस्से में मोटे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप शामिल है. पिछले हिस्से के ब्रेकिंग सिस्टम में पेटल डिस्क्स के साथ डुअल-चैनल एBS मिला है. नई बाइक्स में निन्जा 650 को दो कलर्स - लाइम ग्रीन इबोनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट में पेश किया गया है. BS4 मॉडल के मुकाबले नई बाइक की कीमत 35,000 रुपए बढ़ी है. बाइक की डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू की जाएगी.