लॉगिन

ऑटो बिक्री नवंबर 2021: चिप की कमी के कारण ह्यून्दे की घरेलू बिक्री में आई 24% गिरावट

नवंबर 2021 में, ह्यून्दे मोटर इंडिया की कुल बिक्री 46,910 कारों की थी, जिसमें से घरेलू बिक्री 37,001 वाहनों की थी, जबकि 9,909 कारों का निर्यात किया गया.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 37,001 कारों की रही. 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 48,800 कारों की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल 24.2 प्रतिशत की गिरावट देखी है. कोरियाई कार निर्माता का कहना है कि चल रही सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के कारण नवंबर में बिक्री प्रभावित हुई है. वहीं, अक्टूबर 2021 में देश में बेचे गए 37,021 वाहनों की तुलना में बिक्री में महीने-दर-महीने गिरावट बेहद मामूली रही.

    43jnv3jk

    अक्टूबर 2021 की तुलना में बिक्री में कंपनी ने 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "नवंबर में बिक्री चल रही सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के कारण प्रभावित हुई है. ह्यून्दे मोटर इंडिया स्थिति को कम करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी."

    नवंबर 2021 में, कंपनी ने भारत से 9,909 कारों का निर्यात किया. पिछले साल के दौरान निर्यात की गई 10,400 कारों की तुलना में, कंपनी ने 4.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. हालांकि, अक्टूबर 2021 की तुलना में, जब ह्यून्दे ने 6,535 कारों का निर्यात किया था, कंपनी ने लगभग 52 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट ने वैश्विक शुरुआत की, मिले पहले से ज़्यादा फीचर

    नवंबर 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 46,910 कारों की रही, जो कि 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 59,200 कारों की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि, अक्टूबर 2021 में बेचे गए 43,556 वाहनों की तुलना में, कंपनी ने लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें