लॉगिन

एक्सक्लुसिव: एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी 64 रंगो के एंबिएंट लाइटिंग फ़ीचर के साथ आएगी

ग्लॉस्टर इस फीचर को पाने वाली अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी और यह निश्चित रूप से इसे ख़ास बनाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    MG Motor India भारत में अपनी जल्द आने वाली एसयूवी Gloster के साथ Toyota Fortuner और Ford Endeavour जैसी गाड़ियों का सामना करना के लिए तैयार है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में ग्लॉस्टर को पहली बार दिखाया था और इसे त्यौहारी सीज़न बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. carandbike अब आपको विशेष रूप से बता सकता है कि Gloster SUV 64 रंगों के एम्बिएंट लाइटिंग फीचर के साथ आएगी. यह एक ऐसा फीचर है जो हमें देश में लग्ज़री सेगमेंट की कारों में ही देखने को मिलती है. इस फीचर को पाने वाली ग्लॉस्टर अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी होगी और यह निश्चित रूप से इसे ख़ास बनाएगी.

    r7eq4n4o

    आकार के मामले में MG ग्लॉस्टर इस सैगमेंट बाकी कारों से बड़ी होगी.

    जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं, आपके पास चुनने के लिए एक अलग रंग पैलेट होंगा, साथ ही आप ब्राइटनेस भी सेट कर पाएंगे. कंपनी हाल ही में एक टीज़र वीडियो में एक फीचर-लोडेड, तकनीक से भरपूर एसयूवी के बारे में बता चुकी है जो पार्किंग असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और कोलिज़न अवॉइडेंस सिस्टम (CAS) जैसे कई फीचर्स के साथ आएगी.

    यह भी पढ़ें: 2020 MG ग्लॉस्टर SUV नए सिल्वर रंग के साथ नज़र आई, लॉन्च नज़दीक

    2qaohms8

    कंपनी हाल ही में एक टीज़र वीडियो में एक फीचर-लोडेड, तकनीक से भरपूर एसयूवी के बारे में बता चुकी है

    MG ग्लॉस्टर के कैबिन को ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाई गई कार के कांच के अंदर से हम जितना देख पाए उसके आधार पर SUV बढ़िया इंटीरियर के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री और प्रिमियम और सॉफ्ट टच मटेरियल से लैस होगी. डैशबोर्ड पर लकड़ी का उपयोग किया गया है, वहीं SUV की सीटें डुअल-टोन टैन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री में आईं है. ग्लॉस्टर के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है और सेंट्रल कंसोल पर कई सारे बटन लगे हैं. कार का गियर लीवर इसके ऑटोमैटिक होने की पुष्टि करता है.

    यह भी पढ़ें: MG Gloster SUV के लॉन्च से पहले नए विडियो में झलक दिखाई गई

    48dihpk8

    ग्लॉस्टर के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है

    बाहर से SUV को बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल के साथ दमदार क्रोम स्लेट्स दी गई हैं जो स्वैप्टबैक हैडलैंप्स, एलईडी प्रोजैक्टर लैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से घिरी हुई है. SUV अगले बंपर और बोनट पर स्कल्प्टेड लाइन्स दी गई हैं जिसके साथ गोल क्रोम-बेज़ल फॉगलैंप्स दिए हैं. SUV को आकर्षक अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स से भी लैस किया गया है. आकार के मामले में MG ग्लॉस्टर इस सैगमेंट बाकी कारों से बड़ी होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें