carandbike logo

पहली महिंद्रा थार रॉक्स नीलामी में रु.1.31 करोड़ में बिकी, आकाश मिंडा ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
First Mahindra Thar Roxx Sold At Auction For Rs 1.31 Crore; Delivered To Aakash Minda
VIN 001 के साथ थार रॉक्स की पहली कार आकाश मिंडा को सौंपी गई, जो 2020 में थार 3-डोर की पहली कार की नीलामी के विजेता भी थे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 8, 2024

हाइलाइट्स

  • नीलामी से प्राप्त आय नंदी फाउंडेशन को दान की जाएगी
  • आकाश मिंडा ने रु.1.31 करोड़ की विजयी बोली लगाई
  • थार रॉक्स VIN 001 एक फुली-लोडेड AX7L डीजल ऑटोमैटिक 4x4 वैरिएंट है

महिंद्रा थार रॉक्स Roxx (VIN No: 001) की पहली यूनिट रु.1.31 करोड़ में नीलाम हुई है. नीलामी 15 से 16 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें महिंद्रा ने अब विजेता बोली की पुष्टि की है और नीलामी विजेता को कार सौंप दी है.

Mahindra Thar Roxx VIN 001 Aakash Minda 1

मिंडा थार 3-डोर VIN 001 के भी मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2020 में महिंद्रा की आखिरी नीलामी में जीता था

 

विजेता बोली आकाश मिंडा ने लगाई थी, जिन्होंने 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में नेबुला ब्लू में समाप्त थार रॉक्स VIN 001 की डिलेवरी ली थी. नीलामी से जुटाई गई रकम और महिंद्रा की ओर से इतनी ही रकम नंदी फाउंडेशन को दान की जाएगी.

Thar Roxx 56

नीलामी 15 सितंबर को शाम 5 बजे रु.25 लाख के आरक्षित मूल्य के साथ शुरू हुई. 16 सितंबर को शाम 7 बजे बोलियां बंद होने के साथ 24 घंटे के भीतर बोली रु.1 करोड़ को पार कर गई.

 

थार रॉक्स तीन दरवाजों वाली थार की बहुप्रतीक्षित पांच दरवाजों वाली कार है, जो अपने बड़े आयामों और पिछले हिस्से में अतिरिक्त जगह के कारण रोजमर्रा की उपयोगिता पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है. रॉक्स बहुत अधिक आधुनिक तकनीक में अपनी तीन-दरवाजे वाली पैकिंग की तुलना में बहुत अधिक एडवांस है.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स का रिव्यू: थार बनी और भी बेहतर

 

थार रॉक्स की पहली कार एक सबसे महंगा AX7L डीजल ऑटोमैटिक 4x4 वैरिएंट है. इस वैरिएंट में दी जाने वाली कुछ फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं. खास बात यह है कि इसमें आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला एक बैज होगा.

Thar Roxx 48

पावरट्रेन की बात करें तो, थार रॉक्स को कई विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं. नीलामी में विचाराधीन वाहन 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 172 बीएचपी की ताकत और 370 एनएम टॉर्क बनाता है. पावर को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और कम रेंज वाले 4 व्हील- ड्राइव सिस्टम के माध्यम से पहिये तक भेजा जाता है.

Thar Roxx 29

महिंद्रा ने इससे पहले लगभग चार साल पहले इसी तरह की नीलामी आयोजित की थी, उस समय यह वाहन थार 3-डोर की पहली यूनिट थी. नीलामी में वाहन रु.1.11 करोड़ में बेचा गया और संयोग से विजेता बोली भी आकाश मिंडा ने लगाई. उस नीलामी से प्राप्त आय और महिंद्रा की ओर से बराबर राशि को COVID-19 राहत कार्य के लिए दान कर दिया गया था.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल