लॉगिन

फोर्ड ने लॉन्‍च किए फीगो और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन, जानें इनके बारे में

फोर्ड इंडियो ने अपने फीगो और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फीगो और एस्पायर स्‍पोर्ट्स एडिशन  को पेट्रोल और डीजल वर्जन में उतारा गया है. फोर्ड फीगो स्‍पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.31 लाख और डीजल वर्जन के दाम 7.21 लाख हैं, वहीं एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल ट्रीम के दाम 6.50 लाख रुपए और इसके ऑयल बर्नर की कीमत 7.60 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है‌.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 17, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • फीगो और एस्पायर स्‍पोर्ट्स एडिशन को पेट्रोल और डीजल वर्जन में उतारा गया
  • इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
  • कार्स में है स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स
फोर्ड ने अपने फीगो और एस्पायर के स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फीगो और एस्पायर स्‍पोर्ट्स एडिशन  को पेट्रोल और डीजल वर्जन में उतारा गया है. फोर्ड फीगो स्‍पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.31 लाख और डीजल वर्जन के दाम 7.21 लाख हैं, वहीं एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन के पेट्रोल ट्रीम के दाम 6.50 लाख रुपए और इसके ऑयल बर्नर की कीमत 7.60 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है‌.
 
ford aspire sports edition on display
फोर्ड एस्पायर स्पोर्ट्स एडिशन

इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वर्जन 87 bhp और 113 Nm का टॉर्क उत्‍पन्‍न करता है वहीं इसका ऑयल बर्नर वर्जन 99 bhp और 215 Nm टॉर्क उत्पन्‍न करता है. दोनों मोटर में 5 स्‍पीड मैनेअुल गियरबॉक्‍स दिया गया है.
 
ford figo sports edition front
फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स एडिशन

जाहिर तौर पर दोनों कारें खेल वर्जन होने के बावजूद थोड़ी छोटी हो सकती हैं लेकिन इसमें काफी कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है. इसमें स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स दिए गए हैं. दोनों कारों के बर्नर पूरी तरह से नए हैं.
 
ford figo sports edition wheels
फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स एडिशन अलोय व्हील्स

इसमें 15 इंच का नया एलॉय व्हील, ग्‍लोसी ब्‍लैक आउटसाइड रियर व्‍यूह मिरर विद इंटरग्रेटेड टर्न सिंगल लाइट और ब्‍लैक रूफ दिया गया है. इतना ही नहीं इसके साइड में लिखा हुआ S, रियर स्प्वाइलर और ब्‍लैक रंग का इंटीरियर इसे स्‍पोर्टी लुक दे रहा है.
 
ford figo sports edition rear spoiler
फोर्ड फिगो स्पोर्ट्स में बेहतर एरोडायनामिक्स के लिए स्पोइलर दिया गया है

दोनों मॉडल्‍स के कैबिन एक जैसे ही रखे गए हैं. कारों में प्रीमियम गुणवत्ता वाली सामग्री के डिज़ाइन के जरिए ब्लैक केबिन दिया गया है. फिगो में लाल रंगे के धागे से काम किया गया है वहीं एस्पायर में ब्‍लैक रंग के धागे का इस्‍तेमाल किया गया है. इसके स्टीयरिंग पर लैदर लग गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें