लॉगिन

लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, मुंबई में पेट्रोल Rs. 115 प्रति लीटर के पार

मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अब ₹ 115.15 प्रति लीटर हो गई हैं जबकि डीज़ल ₹ 106.23 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पूरे भारत में लगातार पांचवें दिन घरेलू ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर आई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल 36 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया, जबकि डीज़ल की कीमत 38 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल ने ₹ 109 प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह ₹ 109.34 प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं शहर में डीजल की नई कीमत ₹ 98.07 प्रति लीटर है.

    mdft43pk

    राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में ईंधन की दरें सबसे महंगी हैं.

     

    मुंबई में, 34 पैसे की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल की कीमत ₹ 115.15 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल ₹ 106.23 प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल और डीज़ल के लिए ₹ 106.04 प्रति लीटर और ₹ 102.25 प्रति लीटर खर्च करने होंगे. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ₹ 109.79 प्रति लीटर और ₹ 101.19 प्रति लीटर हो गईं हैं. बेंगलुरु में, पेट्रोल की नई कीमत ₹ 113.15 प्रति लीटर है जबकि डीजल की नई कीमत है ₹ 104.09 प्रति लीटर. हैदराबाद में दोनों ईंधन की कीमत ₹ 113.72 प्रति लीटर और ₹ 106.98 प्रति लीटर हो गई है.

    यह भी पढ़ें: चार्ज़िंग ढांचा और पेट्रोल स्टेशन लगाने के लिए Jio और bp साथ आए

    राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में ईंधन की दरें सबसे महंगी हैं, जहां पेट्रोल की कीमत ₹ 121.62 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹ 112.52 प्रति लीटर है. वहीं भोपाल में पेट्रोल और डीजल ₹ 118.07 प्रति लीटर और ₹ 107.50 प्रति लीटर पर बिक रहे हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें