carandbike logo

होंडा सीबी 200X और हॉर्नेट 2.0 अब कंपनी के बिगविंग शोरूम पर होंगी बिक्री के लिए उपलब्ध

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda CB 200X, Hornet 2.0 Now Available At BigWing Showrooms
दोनों मॉडल CB350 RS, H'ness CB350 और अन्य बड़ी क्षमता वाली होंडा मोटरसाइकिलों के साथ बेचे जाएंगे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2024

हाइलाइट्स

  • बिगविंग शोरूम में हॉर्नेट 2.0 सबसे किफायती बाइक है
  • दोनों मॉडलों को पिछले साल के अंत में अपडेट किया गया था
  • CB200X हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है

होंडा टू-व्हीलर्स की बिगविंग डीलरशिप, जो पहले ब्रांड की बड़ी मोटरसाइकिलें जैसे गोल्डविंग टूर, ट्रांसलैप, अफ्रीका ट्विन और सीबी350 H'ness  सीबी350 और सीबी350 सहित अन्य मॉडलों की बिक्री करता था, अब होंडा सीबी200X और हॉर्नेट 2.0 को भी बेचेगा. इसके अलावा यह पहली बार है कि ब्रांड की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से सब-300 सीसी मोटरसाइकिल की पेशकश की जा रही है.

Honda 2023 CB 200 X Sports Red

होंडा के इस कदम से बिगविंग डीलरशिप पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. पूरे होंडा दोपहिया बिक्री नेटवर्क में CB200X और हॉर्नेट 2.0 की उपलब्धता से इसकी पहुंच भी बढ़ने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा ने स्टाइलो 160 का डिजाइन भारत में करवाया पेटेंट, जानिये इससे जुड़ीं 5 खास बातें

 

दोनों मॉडलों को पिछले साल के अंत में महत्वपूर्ण बदलाव प्राप्त हुए, विशेष रूप से OBD2-कंप्लायंट इंजनों को इसमें शामिल किया गया. होंडा CB200X, मूल रूप से हॉर्नेट 2.0 का ADV एडिशन है, जो एक ही प्लेटफॉर्म साझा करता है लेकिन दिखने में फर्क है और कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं मिलता है.

Honda Hornet 2 0 f12bc644f2 removebg preview

दोनों मोटरसाइकिलें 184.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं जो 17 बीएचपी की ताकत और 15.9 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है. CB200X की कीमत रु.1.47 लाख है, जबकि हॉर्नेट 2.0 की कीमत रु.1.39 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके साथ बाद वाली बिगविंग डीलरशिप पर सबसे किफायती बाइक है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल