लॉगिन

होंडा ट्रांसेल्प नाम US में किया गया रजिस्टर, जानें कौन सी है नई मोटरसाइकिल

जापान के एक पब्लिकेशन यंग मशीन ने झलक जारी करते हुए इसका अंदाज़ा दे दिया है कि नई मोटरसाइकिल दिखने में कैसी होगी. जानें कितनी दमदार होगी बाइक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 18, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार के लिए ट्रांसेल्प नाम दर्ज किया है जैसा कि यूएस ट्रेडमार्क फाइलिंग में सामने आया है. जापान और यूरोप में फैली अफवाह की मानें तो होंडा पिछले साल से अफ्रीका ट्विन के छोटे मॉडल पर काम कर रही है जिसके साथ 750 सीसी इंजन दिया जाएगा और इसका नाम संभवतः ट्रांसेल्प होगा. अब जब होंडा ने यूएस के बाज़ार में इस नाम के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन किया है, तो ऐसा लगता है कि यह अफवाह फर्ज़ी नहीं थी. होंडा असल में ट्रांसेल्प नाम की वापसी बाज़ार में संभवतः मिडलवेट ऐडवेंचर मॉडल के साथ कर सकती है जिसकी जगह होंडा CB500X और होंडा CRF100L अफ्रीका ट्विन के बीच की होगी.

    36r70u7ट्रांसेल्प की जगह होंडा CB500X और होंडा CRF100L अफ्रीका ट्विन के बीच की होगी

    जापान के एक पब्लिकेशन यंग मशीन ने झलक जारी करते हुए इस बात का अंदाज़ा दे दिया है कि नई मोटरसाइकिल दिखने में कैसी होगी, लेकिन बात यह है कि डिज़ाइन आधिकारिक नहीं है. ऐसे में हम पुख़्ता तौर पर नहीं कह सकते कि बाइक कैसी दिखेगी और इसे कितना दमदार इंजन दिया जाएगा. पिछली होंडा ट्रांसेल्प का उत्पादन 1987 से 2008 तक किया गया जिसमें 400 सीसी से अंतिम होंडा एक्सएल700वी तक 680 सीसी के इंजन लगाए गए थे. नई होंडा मोटरसाइकिल इस बार भी सड़क आधारित ऐडवेंचर मोटरसाइकिल हो सकती है.

    ये भी पढ़ें : होंडा CB500X ऐडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 6.87 लाख

    l28938hsनई मोटरसाइकिल में 750cc इंजन के साथ DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है

    दुनियाभर में सामने आईं कई रिपोर्ट्स के अनुसार नई होंडा ट्रांसेल्प के साथ होंडा एनसी750 वाला इंजन दिया जाएगा और उन तीन नए मॉडल्स में शामिल होगी जिनके साथ एनसी750 इंजन दिया जाने वाला है. नई ट्रांसेल्प का नाम एक्सएल750एल हो सकता है, या फिर इसे सीबी750एक्स के नाम से भी बाज़ार में लाया जा सकता है. एनसी750 वाले 750 सीसी इंजन के करीब 50 बीएचपी पावर के साथ डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है और मिड-साइज़ सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल बेहतर विकल्प बन सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें