ह्यून्दे एल्कज़ार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 16.75 लाख से शुरु
हाइलाइट्स
ह्यून्दे ने एल्कज़ार को नए 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह इंजन कार में पहले लगे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह लेगा और 1.5 लीटर डीजल CRDi इंजन के साथ उपलब्ध होगा. कार चार ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध होगी जिनकी कीमतें रु 16.75 लाख और रु 20.25 लाख, एक्स-शोरूम के बीच रखी गई हैं. पिछले कुछ दिनों से कार के लिए बुकिंग खुली हुई है.
नया इंजन E20 ईंधन पर चलने के साथ-साथ 158 bhp और 253 Nm पीक टार्क पैदा करता है. यह दो ट्रांसमिशन विकल्पों- 7DCT और 6MT के साथ उपलब्ध होगा. माइलेज की बात करें तो कंपनी डीसीटी पर 18 किमी प्रति लीटर और मैनुअल पर 17.5 किमी प्रति लीटर मिलने का दावा कर रही है. कार में कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें आइडल स्टॉप एंड गो, नई ग्रिल और 6 एयरबैग शामिल हैं.
कार के वेरिएंट्स में प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) शामिल हैं. प्रेस्टीज और प्लेटिनम मॉडल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 सीटों के साथ उपलब्ध हैं. प्लेटिनम वेरिएट की कीमत रु 18.65 लाख (एक्स-शोरूम) है जबकि प्रेस्टीज की कीमत रु 16.75 लाख (एक्स-शोरूम) है. प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर O) 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं और इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स लगा है.
Last Updated on March 7, 2023