लॉगिन

ह्यून्दे एल्कज़ार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 16.75 लाख से शुरु

कार को मिला नया इंजन ई20 ईंधन पर चल सकता है और 158 बीएचपी के साथ 253 एनएम बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने एल्कज़ार को नए 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह इंजन कार में पहले लगे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह लेगा और 1.5 लीटर डीजल CRDi इंजन के साथ उपलब्ध होगा. कार चार ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध होगी जिनकी कीमतें रु 16.75 लाख और रु 20.25 लाख, एक्स-शोरूम के बीच रखी गई हैं. पिछले कुछ दिनों से कार के लिए बुकिंग खुली हुई है.
     

    नया इंजन E20 ईंधन पर चलने के साथ-साथ 158 bhp और 253 Nm पीक टार्क पैदा करता है. यह दो ट्रांसमिशन विकल्पों- 7DCT और 6MT के साथ उपलब्ध होगा. माइलेज की बात करें तो कंपनी डीसीटी पर 18 किमी प्रति लीटर और मैनुअल पर 17.5 किमी प्रति लीटर मिलने का दावा कर रही है. कार में कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें आइडल स्टॉप एंड गो, नई ग्रिल और 6 एयरबैग शामिल हैं.
     

    कार के वेरिएंट्स में प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) शामिल हैं. प्रेस्टीज और प्लेटिनम मॉडल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7 सीटों के साथ उपलब्ध हैं. प्लेटिनम वेरिएट की कीमत रु 18.65 लाख (एक्स-शोरूम) है जबकि प्रेस्टीज की कीमत रु 16.75 लाख (एक्स-शोरूम) है. प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर O) 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं और इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स लगा है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें