ह्यूंदैई क्रेटा 7-सीटर SUV टेस्टिंग के वक्त दक्षिण कोरिया में स्पॉट हुई
हाइलाइट्स
ह्यूंदैई दक्षिण कोरिया में 7-सीटर क्रेटा SUV की टेस्टिंग कर रही है जिसकी स्पाय फोटोज़ ऑनलाइन सामने आई हैं. इन स्पाय शॉट्स में कार के आकार की साफ जानकारी मिली है जिसमें 5-सीटर वर्ज़न के मुकाबले स्टिकर्स से पूरी तरह ढंकी ये SUV लंबी दिखाई दी है. पिछले स्पाय शॉट्स में कार के पिछले हिस्से के अलावा और भी जानकारी हासिल हुई थी जिसमें बड़े आकार के एलईडी टेललैंप्स और स्पोर्टी डुअल-एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम शामिल हैं. हालिया उपलब्ध फोटोज़ में कार की कुल दिखावट सामने आ गई है. आगामी 7-सीटर ह्यूंदैई क्रेटा दूसरी जनरेशन 5-सीटर क्रेटा पर आधारित होगी जो भारत में पहले से बेचा जा रहा है.
तीन पंक्ति वाली ह्यूंदैई क्रेटा आकर्षक रूफ रेल्स, साइड सिल गार्निश, रियर क्वार्टर ग्लास, लंबे आकार की बॉडी के साथ आएगी जिससे ये 5-सीटर मॉडल से अलग दिखे. बड़े आकार की क्रेटा की लंबाई संभवतः 4,300एमएम होगी और इस हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,630एमएम होगा. SUV की अगला हिस्सा कई बदलावों के साथ आ सकता है जिसमें क्रोम मेश ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, अगले फॉग लैंप्स, नए अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन साइड स्कर्ट्स आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई ने भारत में लॉन्च किया सेंट्रो का BS6 मॉडल, शुरुआती कीमत ₹ 4.57 लाख
ह्यूंदैई ने अबतक इसका ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि 7-सीटर क्रेटा में 5-सीटर वाला इंजन लगाया जाएगा. ह्यूंदैई क्रेटा 5-सीटर मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. कंपनी ने अबतक को जानकारी या इस ओर इशारा भी नहीं किया है कि 7-सीटर ह्यूंदैई क्रेटा भारत में लॉन्च की भी जाएगी या नहीं. हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी निश्चित ही इसे भारत में लॉन्च करेगी. लॉन्च होने पर भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला एमजी मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स से होगा जो 7-सीटर हैक्टर और ग्रैविटास के साथ बाज़ार में मौजूद हैं.
इमेज सोर्स : बोबाएड्रीम / इंडियन ऑटो ब्लॉग्स