ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलने वाले रंग विकल्पों का खुलासा
क्रेटा इलेक्ट्रिक को दस रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें दो डुअल-टोन शेड्स शामिल हैं.
हाइलाइट्स
- ह्यून्दे ने हाल ही में भारत में क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश किया
- क्रेटा इलेक्ट्रिक को दस रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा
- दो डुअल-टोन रंग विकल्पों में हो सकती है
ह्यून्दे ने आखिरकार भारतीय बाजार में क्रेटा एसयूवी के फुल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट को पेश किया है. संभवतः वर्ष के सबसे प्रतीक्षित लॉन्चों में से एक, क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतों की घोषणा 2025 भारत मोबिलिटी शो में की जाएगी. एसयूवी अपने ICE समकक्ष के अधिकांश स्टाइलिंग संकेतों को बरकरार रखती है, जबकि कुछ ईवी-खास स्टाइलिंग संकेतों को स्पोर्ट करती है. क्रेटा इलेक्ट्रिक को दस रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें दो डुअल-टोन शेड्स शामिल हैं. यहां हमने उन्हें लिस्ट किया हैं:
यह भी पढ़ें: वैरिएंट के आधार पर ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक के बैटरी विकल्प का हुआ खुलासा
एबिस ब्लैक पर्ल
एटलस व्हाइट
फियरी रेड पर्ल
स्टाररी नाइट
ओशियन ब्लू मैटेलिक
ओशियन ब्लू मैट
टाइटन ग्रे मैट
रीबस्ट एम्बराल्ड मैट
एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ
ओशियन ब्लू मैटेलिक और ब्लैक रूफ
# Hyundai India# Hyundai Creta# Hyundai Creta SUV# Hyundai Creta Electric# Hyundai Creta Electric Colour Options# Electric Mobility# Electric Cars# Latest News# Auto Industry# Cars# Cover Story
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.