carandbike logo

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च हुआ, कीमत रु 6.93 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Grand i10 Nios Corporate Launched At Rs 6.93 Lakh
कॉरपोरेट वेरिएंट मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट्स के बीच में आया है और इसे 5-स्पीड एमटी या एएमटी के साथ लिया जा सकता है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2024

हाइलाइट्स

  • ग्रैंड i10 Nios कॉर्पोरेट एएमटी की कीमत रु 7.58 लाख, एक्स-शोरूम है
  • कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी और 114 एनएम टॉर्क पैदा करता है
  • कार को एक छोटा 6.75-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है

ह्यून्दे ने ग्रैंड i10 Nios हैचबैक का एक नया कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है. यह मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट्स के बीच में स्थित है और इसे या तो 5-स्पीड एमटी (कीमत रु 6.93 लाख, एक्स-शोरूम) या एएमटी (कीमत रु 7.58 लाख, एक्स-शोरूम) के साथ लिया जा सकता है. ह्यून्दे ने यह भी कहा है कि वेरिएंट तीन साल की वारंटी के साथ आएगा, जिसे खरीदार द्वारा 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

 

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Launched At Rs 6 93 Lakh 1

वैरिएंट इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ आता है और एएमटी पर यह फोल्डेबल भी है.

 

ग्रैंड आई10 निऑस कॉर्पोरेट में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललैंप्स मिलती हैं. कार में स्टील के पहिये, बॉडी कलर के शीशे और दरवाज़े के हैंडल शामिल हैं. यह वैरिएंट इलेक्ट्रिक ओआरवीएम के साथ आता है और एएमटी पर यह फोल्डेबल भी है.

 

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद से ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 1 लाख के पार पहुंची

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Launched At Rs 6 93 Lakh 2

कॉर्पोरेट में ऐप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है. 

 

कैबिन में 6.75-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो स्पोर्टज़ और सबसे महंगे एस्टा वेरिएंट में दिए किए गए 8-इंच सिस्टम की तुलना में छोटा है. वहीं कॉर्पोरेट में ऐप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है. सुरक्षा के लिए मॉडल को छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग मिलते हैं. एएमटी में ईएससी, हिल-होल्ड असिस्ट और ईएससी भी दिए गए हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल