लॉगिन

IIT रुड़की के छात्रों ने बनाया एयरबैग वाला हैलमेट, कम कीमत पर होगा उपलब्ध!

जब इस हैलमेट का तैयार उत्पादन मॉडल सामने आएगा, उसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए हो सकती है. टैप कर जानें कैसे काम करता है एयरबैग वाला ये हैलमेट?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 27, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इसमें कोई दोराय नहीं कि भारतीय सड़कें दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार हैं और यही कारण है कि भारत में एक साल में टू-व्हीलर दुर्घनाओं में लगभग 27 प्रतिशत बाइक सवार अपनी जान सिर पर चोट की वजह से गंवा देते हैं. इससे बचने के लिए IIT रुड़की के छात्रों ने एक ऐसा हैलमेट तैयार किया है जिसमें एयरबैग लगा है. दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए इन्फ्लेटेबल एयरबैग हैलमेट बनाने वाले IIT रुड़की की मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के तीन छात्र - राजवर्घन सिंह, सारंग नागवंशी और मोहित सिद्धा हैं. यह आईडिया इन्फ्लेटेबल स्पेस स्ट्रक्चर से प्रेरित होकर लिया गया है जो ज़्यादा खर्चीले नहीं होते. जब इस हैलमेट का तैयार उत्पादन मॉडल सामने आएगा, उसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए हो सकती है.
     
    आसान भाषा में कहा जाए तो इस हैलमेट के साथ लगी कॉलर को केवलर (बुलर-प्रूफ वेस्ट्स बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला मटेरियल) दिया गया है जो लीन एंगल, वेलॉसिटी, एक्सेलरेशन जैसी कई चीज़ों पर काम करता है. जब भी यह कॉलर टकराव या झटका महसूस करेगी, इससे हैलमेट में तकियानुमा कवर बन जाएगा जो सर को सभी ओर से घेरेगा और गंभीर चोट से बचाएगा.

    ये भी पढ़ें : अब पेट्रोल-डीजल डलवाने के बाद पंप पर नहीं देने होंगे पैसे, जाने कैसे होगा मुमकिन
     
    इस एयरबैग से दुर्घटना के समय गंभीर परिस्थिति में भी बचा जा सकता है. साधारण हैलमेट से ना तो प्रेशर को डिस्ट्रिब्यूट करते हैं और ना ही बेहद तेज़ रफ्तार को कम करते हैं. IIT रुड़की टीम द्वारा करवाए गए टेस्ट्स में चार बार डमी के साथ टकराव की दशा में इन्फ्लेटेबल एयरबैग हैलमेट ने टकराव को कम किया है. बता दें कि यह हैलमेट आपकी स्पीड को कम कर देता है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें