लॉगिन

वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने से पुणे में दो लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस ने बताया, एक वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने और इसके कई वाहनों में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं." पुलिस ने आगे कहा कि दुर्घटना में लगभग छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पुणे में एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 5  लोगों घायल हो गए, हादसा उस वक्त हुआ जब एक वैनिटी वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और अन्य वाहनों में जा कर तेज गति से टक्कर मार दी. हादसे का वीडियो पास ही में लगे सीसीटीवी कैमार में रिकॉर्ड हो गया. घटना रविवार को पैलेस ऑर्चर्ड सोसाइटी, NIMB उमरी रोड, कोंढावा के पास हुआ था.

     

    Caught on Camera : Two dead and five injured after a vanity van rammed into multiple vehicle due to break failure near NIBM road on Sunday evening. The vanity van was spotted in CCTV camera before it rammed into vehicles.@PuneCityTraffic #accident #vehicle #break #failure pic.twitter.com/hVP5RosKvu

    — Pune Mirror (@ThePuneMirror) May 22, 2023

     

    पुणे पुलिस ने बताया, "एक वैनिटी वैन के ब्रेक फेल होने और इसके कई वाहनों में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए." पुलिस ने आगे कहा कि दुर्घटना में लगभग छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.

    कोंढवा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष सोनवणे ने कहा, “एक स्थानीय निवासी रमजान शेख ने हाल ही में कर्नाटक में अपने पिछले मालिक से वैनिटी वैन खरीदी थी. वह इसे किराए पर देने से पहले इसके एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बॉडी की मरम्मत करना चाहता था.

     

    tweet 

    नाना पेठ के वैन चालक मोइनुद्दीन महबूब शेख (42) को सोमवार को लापरवाही के कारण मौत और चोट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शेख ने दावा किया कि वैन के ब्रेक ढलान पर काम नहीं कर रहे थे और वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सके. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के विशेषज्ञ उनके दावे को सत्यापित करने के लिए वैन का निरीक्षण करेंगे.”

     

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आग की लपटों में घिरी महिंद्रा XUV700, कंपनी ने जारी किया बयान

     

    पुलिस उपायुक्त (जोन वी) विक्रांत देशमुख ने सोमवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया. "जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वह एक महत्वपूर्ण 'वाई' जंक्शन है और पुणे नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। देशमुख ने कहा, हमने उचित सुरक्षा संकेत और रिफ्लेक्टर लगाने का सुझाव दिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले की ठीक तरह से पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है. 

     

    आभार: पुणे मिरर 

    Calendar-icon

    Last Updated on May 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें