लॉगिन

भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ ने खरीदी नई जावा मोटरसाइकिल

रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में नई जावा 42 बॉबर की डिलेवरी ली है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ ने एक नई मोटरसाइकिल जावा 42 बॉबर खरीदी है. गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर अपने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज़ किया था. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रुतुराज के 9 टी-20 और एक वनडे मैच खेलने का ही अनुभव है. टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी मैच इस अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे था. गायकवाड़ आईपीएल के पिछले तीन सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: जावा 42 बॉबर बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमतें ₹ 2.06 लाख से शुरु

    गायकवाड़ ने हाल ही में मूनस्टोन व्हाइट में तैयार की गई नई जावा 42 बॉबर की डिलेवरी ली है. बॉबर 42 की कीमत ₹2.07 लाख एक एक्स-शोरूम है. 42 बॉबर, पुरानी पेराक के बाद यह जावा का दूसरा ऐसा मॉडल है जो देश में बिक्री के लिए सबसे सस्ती फैक्ट्री-निर्मित बॉबर है.

    Jawa

    42 बॉबर मानक 42 पर आधारित है, हालांकि रोडस्टर की तुलना में स्टाइल में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. राइडिंग एर्गोनॉमिक्स को लोअर सेट फ्लोटिंग सिंगल सीट, मोटे टायर और न्यूनतम बॉडीवर्क, फॉरवर्ड सेट फुट पेग और नए हैंडलबार के साथ भारी रूप से बदला गया है. सस्पेंशन सेट-अप भी बदल गया है और मॉडल के लिए फिर से ट्यून किया गया है.

    स्टैंडर्ड 42 के विपरीत, 42 बॉबर को पेराक में सबसे बड़ा बदलाव इंजन का मिलता है. मोटर 30.2 bhp और 32.74 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है और इसे डुअल चैनल एबीस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. 

    गौरतलब है कि हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे क्ववार्टक फाइनल मैच के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 49 वें ओवर में 7 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर इतिहास बना दिया था. इस पूरे मैच में उन्होंने 159 गेंदों पर ताबड़तोड़ 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 16 छक्के और 10 चौके शामिल थे.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on December 16, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें