carandbike logo

भारत की एंटीट्रस्ट बॉडी ने लगाया मारुति सुज़ुकी पर Rs. 200 करोड़ का जुर्माना

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Indias Antitrust Body Fines Maruti Suzuki 200 Crore Rupees Over Dealer Discount Policy
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 2019 से इस मामले पर नज़र जमाकर रखी थी. जानें क्या है मामला?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2021

हाइलाइट्स

    भारत के अविश्वास नियामक या कहें तो एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता, मारुति सुज़ुकी पर रु 200 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने को लेकर नियामक द्वारा सोमवार को कहा गया कि, कंपनी ने मुकाबले के लिए गलत नीति अपनाई है जिसमें डीलर्स को कारों पर डिस्काउंट देने के लिए मजबूर किया गया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया CCI ने 2019 से इस मामले पर नज़र जमाकर रखी थी जब मारुति पर डीलर्स को डिस्काउंट या ऑफर्स को सीमित रखने का दबाव बनाने के आरोप लगाए गए थे, इससे डीलर्स के बीच मुकाबले में बुरा प्रभाव पड़ा है और अगर डीलर्स को अपने हिसाब से काम करने दिया जाता तो ग्राहकों को वाहन संभवतः कम कीमत पर भी मिल सकते थे.

    3r6nccjsडीलर्स को अपने हिसाब से काम करने दिया जाता तो ग्राहकों को वाहन कम कीमत पर मिल सकते थे

    जांच के बाद एक आदेश जारी किया गाय है जिमें सीसीआई ने Maruti Suzuki को "इस नीति को बंद करने और इससे परहेज करने" को कहा है, और यह भी कहा है कि अगले 60 दिनों में कंपनी जुर्माने की राषि जमा करे.

    ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की स्वैच्छिक ऑटोमोटिव वाहन स्क्रैपेज नीति, जानें इसके बारे में

    मारुति का ज़्यादातर हिस्सा जापान की सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पार है जिससे तत्काल प्रभाव से इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया है.

    (हेडलाइन के अलावा इस खबर को एनडीटीसी स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, यह एक सिंडिकेट फीड से आई खबर है.)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल