carandbike logo

मई 2025 में भारत की कुल वाहन बिक्री 5% बढ़कर 22,12,809 वाहन हो गई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India’s Total Vehicle Retails Grew 5% In May 2025, At 22,12,809 Units
मई 2025 में कुल वाहन बिक्री 22,12,809 वाहन रही, जो मई 2024 में देश में बेचे गए 21,05,153 वाहनों की तुलना में 5.11 प्रतिशत अधिक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 9, 2025

हाइलाइट्स

  • मई 2025 में कुल वाहन खुदरा बिक्री 22,12,809 यूनिट रही
  • इस अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट आई
  • मई 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 16,52,637 यूनिट हो गई

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मई 2025 महीने के लिए वाहन खुदरा डेटा जारी किया है. पिछले महीने, कुल वाहन खुदरा बिक्री 22,12,809 यूनिट रही, जो मई 2024 में देश में बेचे गए 21,05,153 वाहनों की तुलना में 5.11 प्रतिशत अधिक है.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा BE6 और XEV 9e की बिक्री 10,000 कारों के पार पहुंची

 

इस अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 3,02,214 वाहन रह गई. इसकी तुलना में मई 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री 3,11,908 वाहन रही. आंकड़ों से पता चला है कि पेट्रोल कारों की कुल पीवी बिक्री में हिस्सेदारी 48 प्रतिशत से अधिक है, जो मई 2024 में 52 प्रतिशत से कम है. वहीं, डीजल वाहनों की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत से अधिक है, जबकि सीएनजी/एलपीजी और ईवी की हिस्सेदारी क्रमशः 20 प्रतिशत और 4 प्रतिशत है. हाइब्रिड वाहनों की कुल कार बिक्री में हिस्सेदारी 8.29 प्रतिशत रही.

2025 Bajaj Pulsar NS 400 Z m1

पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में हिस्सेदारी करीब 94 फीसदी रही

 

मई 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 16,52,637 वाहन हो गई, जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान 15,40,077 वाहन बेचे गए थे. पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में लगभग 94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. मई 2024 की तुलना में हिस्सेदारी में मामूली गिरावट आई, लेकिन ऐसा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ी हुई हिस्सेदारी के कारण हुआ, जिनकी कुल 2W बिक्री में 6.07% हिस्सेदारी थी.

Mahindra Treo 2022 09 06 T13 58 55 164 Z

तिपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 1,04,448 यूनिट पर पहुंची

 

तिपहिया वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 1,04,448 वाहन हो गई, जो मई 2024 में बेची गई 98,274 वाहनों की थी. हालांकि, कमर्शियल वाहनों की बिक्री में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जो मई 2024 में बेची गई 78,530 वाहनों से घटकर 75,615 रह गई. मई 2025 में ट्रैक्टर की बिक्री 2.75 प्रतिशत बढ़कर 71,992 वाहन हो गई, जबकि निर्माण उपकरण की बिक्री लगभग 4 प्रतिशत घटकर 5,903 वाहन रह गई.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल