लॉगिन

जीप कम्पस लॉन्चः इस नई SUV को प्री-बुकिंग में ही मिली सक्सेस, 5000 लोगों ने बुक की कार

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार जीप ने भारत में अपनी कम कीमत वाली SUV कम्पस लॉन्च कर दी है. इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए रखी है. कंपनी ने लगभग 1 पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरू की थी और अबतक इसकी 5,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. जानें क्या वजह है कि कंपनी ने अगस्त की जगह जुलाई में लॉन्च कर दी कम्पस?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • जीप ने मेड इन इंडिया SUV कम्पस का प्रोडक्शन जून 2017 में शुरू किया था
  • बढ़ती डिमांड को देखते हुए जीप ने अगस्त की जगह जुलाई में लॉन्च की SUV
  • ग्राहकों को जीप कम्पस की डिलिवरी अगस्त 2017 से मिलनी शुरू हो जाएगी
जीप ने भारत में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV कम्पस लॉन्च की दी है. अमेरिकन कार मेकर कंपनी जीप ने इस SUV की कीमत उम्मीद से काफी कम रखी है. भारत में इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए रखी है. इसके लॉन्च इवेंट में फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने बताया के कंपनी इस कार को अगस्त में लॉन्च करने वाली थी. लेकिन कम्पस को शोकेस करने के बाद जो प्रतिक्रिया मिली उसके बाद इसे समय से पहले लॉन्च कर दिया गया. जुलाई 2017 की शुरूआत में जीप कम्पस की प्री-बुकिंग शुरू करने के बाद अबतक 5,000 बुकिंग मिल चकी हैं. इतना ही नहीं, लगभग 38,000 लोगों ने इस SUV में अपनी रुचि दिखाई है.
 
jeep compass suv
जीप कम्पस की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रूपए है.

ये भी पढ़ें: जीप ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV कम्पस, ₹ 14.95 लाख एक्सशोरूम कीमत​


जीप कम्पस की कीमत ने सबको चौंकाया

हमने पहले ही आपको इस कार का रिव्यू बताया था जिसमें ये कार बेहतरीन ऑफरोडिंग ऑप्शन साबित हुई. जहां इस SUV की ड्राइव और हैंडलिंग बेहद आसान है, वहीं इसकी कीमत भी ब्रांड के हिसाब से काफी कम है. केविन ने बताया कि "लोगों ने हमें कहा कि जीप की रैंगलर और ग्रैंड चिरोकी की कीमत बहुत ज्यादा है. ऐसे में हमने कम्पस की कीमत पर गंभीरता से विचार किया. लंबे समय बाद हमने इस कीमत को जीप के लिए परफैक्ट पाया और हमें पता है कि इससे बेहतर कीमत पर यह SUV नहीं मिल सकती."
 
jeep compass review
ग्राहकों को जीप कम्पस की डिलिवरी अगस्त 2017 से मिलनी शुरू हो जाएगी

ये भी पढ़ें: जीप कम्पस रिव्यूः ऑफरोड ड्राइविंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जीप की ये एसयूवी​

 
जल्द अपना डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाएगी जीप

जीप अपनी नई SUV कम्पस और बाकी कारों की डिमांड को पूरा करने के लिए भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. इस साल के अंत तक जीप भारत में 60 आउटलेट और 48 सर्विस सेंटर खेलने वाली है. कंपनी ने जीप कम्पस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और अगस्त में ये कारें डिलिवर होनी शुरू हो जाएंगी. अभी कंपनी कार की पेट्रोल यूनिट के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन दे रही है, कुछ महीनों बाद इसका ऑॅटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें