कावासाकी इंडिया अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल की कीमतें
हाइलाइट्स
बाकी कार निर्माताओं की तरह कावासाकी इंडिया ने भी अप्रैल 2021 से भारत में अपनी मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. निन्जा 300, ज़ैड एच2 और कावासाकी जै़डएक्स-10आर की कीमतों में फिलहाल कोई इज़ाफा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने अपनी बाकी सभी मोटरसाइकिल की कीमतें रु 18,000 तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है. मसलन हालिया लॉन्च BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है. इसकी तर्ज़ पर ज़ैडएक्स-10आर की कीमत रु 14.99 लाख है जो अपने BS4 मॉडल के मुकाबले करीब रु 11 लाख महंगी है और इसे लॉन्च हुए बामुश्किल 1 साल हुआ है.
Kawasaki Motorcycles | Prices w.e.f April 2021 |
---|---|
Ninja 300 | Rs. 3.18 lakh |
Ninja 650 | Rs. 6.54 lakh |
Ninja 1000SX | Rs. 11.29 lakh |
Ninja ZX-10R | Rs. 14.99 lakh |
Z 650 | Rs .6.18 lakh |
Z 900 | Rs. 8.34 lakh |
Z H2 | Rs. 21.90 lakh |
Z H2 SE | Rs. 25.90 lakh |
Versys 650 | Rs. 7.08 lakh |
Versys 1000 | Rs. 11.44 lakh |
Vulcan S | Rs. 6.04 lakh |
W800 | Rs. 7.19 lakh |
KLX 110 | Rs. 2.99 lakh |
KLX 140G | Rs. 4.07 lakh |
ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी अपने सभी दो-पहिया वाहनों की कीमतें
कावासाकी इंडिया की ज़ैड एच2, ज़ैड एच2 एसई और दो बाकी बाइक्स केएलएक्स 110 और केएलएक्स 140जी की कीमतों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. फिलहाल कावासाकी निन्जा एच2 इस लिस्ट से नदारद है. इसकी कारण यह है कि अबतक कंपनी ने भारत में इस मोटरसाइकिल का BS6 मॉडल पेश नहीं किया है. हालांकि यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाज़ार में अगले कुछ महीनों में ही नया मॉडल लॉन्च करेगी जो संभवतः एच2आर होगी.