carandbike logo

कावासाकी इंडिया अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल की कीमतें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki India To Increase Prices Of Its Motorcycles From April 2021
हालिया लॉन्च BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है. जानें किन बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2021

हाइलाइट्स

    बाकी कार निर्माताओं की तरह कावासाकी इंडिया ने भी अप्रैल 2021 से भारत में अपनी मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. निन्जा 300, ज़ैड एच2 और कावासाकी जै़डएक्स-10आर की कीमतों में फिलहाल कोई इज़ाफा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने अपनी बाकी सभी मोटरसाइकिल की कीमतें रु 18,000 तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है. मसलन हालिया लॉन्च BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है. इसकी तर्ज़ पर ज़ैडएक्स-10आर की कीमत रु 14.99 लाख है जो अपने BS4 मॉडल के मुकाबले करीब रु 11 लाख महंगी है और इसे लॉन्च हुए बामुश्किल 1 साल हुआ है.

    jr23bsq4BS6 निन्जा 300 अपने BS4 मॉडल के मुकाबले पहले ही रु 20,000 बढ़ी हुई कीमत के साथ बाज़ार में आई है

    Kawasaki Motorcycles Prices w.e.f April 2021
    Ninja 300 Rs. 3.18 lakh
    Ninja 650 Rs. 6.54 lakh
    Ninja 1000SX Rs. 11.29 lakh
    Ninja ZX-10R Rs. 14.99 lakh
    Z 650 Rs .6.18 lakh
    Z 900 Rs. 8.34 lakh
    Z H2 Rs. 21.90 lakh
    Z H2 SE Rs. 25.90 lakh
    Versys 650 Rs. 7.08 lakh
    Versys 1000 Rs. 11.44 lakh
    Vulcan S Rs. 6.04 lakh
    W800 Rs. 7.19 lakh
    KLX 110 Rs. 2.99 lakh
    KLX 140G Rs. 4.07 lakh

    ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी अपने सभी दो-पहिया वाहनों की कीमतें

    कावासाकी इंडिया की ज़ैड एच2, ज़ैड एच2 एसई और दो बाकी बाइक्स केएलएक्स 110 और केएलएक्स 140जी की कीमतों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. फिलहाल कावासाकी निन्जा एच2 इस लिस्ट से नदारद है. इसकी कारण यह है कि अबतक कंपनी ने भारत में इस मोटरसाइकिल का BS6 मॉडल पेश नहीं किया है. हालांकि यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाज़ार में अगले कुछ महीनों में ही नया मॉडल लॉन्च करेगी जो संभवतः एच2आर होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल