लॉगिन

किआ इंडिया ने बेची 2 लाख से ज़्यादा सेल्टोस, अबतक बिक चुकीं 1.5 लाख कनेक्टेड कारें

इस महीने की शुरुआत में किआ सबसे तेज़ी से भारतीय बाज़ार में 3 लाख वाहन बेचने वाली कंपनी बनी है. जानें कनेक्टेड कार के लिए कौन सा है पसंदीदा वेरिएंट?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ मोटर इंडिया को भारत में कामकाज शुरू किए दो साल से कुछ समय ज़्यादा हो चुका है और कंपनी की देश में शुरुआत धमाकेदार कही जा सकती है. कंपनी ने अबतक किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 2 लाख से ज़्यादा यूनिट बेच ली हैं. इसके अलावा जब से किआ ने भारत में काम शुरू किया है तब से कुल बिक्री में डेढ़ लाख कनेक्टेड कारें कंपनी ने बेच ली हैं. इस महीने की शुरुआत में किआ इंडिया सबसे तेज़ी से भारतीय बाज़ार में 3 लाख वाहन बेचने वाली कंपनी बनी है. किआ ने कहा है कि कंपनी की कुल बिक्री का 66 प्रतिशत हिस्सा सेल्टोस से आता है.

    jnlsrkmgकिआ इंडिया सबसे तेज़ी से भारतीय बाज़ार में 3 लाख वाहन बेचने वाली कंपनी बनी है

    Kia सेल्टोस की कुल बिक्री में 58 प्रतिशत ग्राहकों ने सेल्टोस का टॉप वेरिएंट चुना है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट से कुल बिक्री में 35 प्रतिशत योगदान हो रहा है. डीज़ल वेरिएंट को चुनने वाले ग्राहकों 45 प्रतिशत हैं और किआ इंडिया का कहना है कि लॉन्च के चार महीने से भी कम समय में सेल्टोस का आईएमटी वेरिएंट बहुत सारे ग्राहकों को पसंद आ रहा है. कनेक्टेड कारों की बिक्री पर नज़र डालें तो कुल बिक्री में सेल्टोस 78 प्रतिशत योगदान दे रही है, वहीं 19 प्रतिशत के साथ सॉनेट दूसरे स्थान पर आई है. ग्राहकों को कनेक्टेड कारों में किआ सेल्टोस एचटीएक्स 1.5 पेट्रोल वेरिएंट सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है.

    ये भी पढ़ें : किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन स्पेशल एडिशन मॉडल जल्द होगा लॉन्च

    5oi98m5कनेक्टेड कारों की बिक्री पर नज़र डालें तो 19 % के साथ सॉनेट दूसरे स्थान पर आई है

    इस बारे में बात करते हुए किआ इंडिया के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ सेल्स एंड बिज़नेस ऑफिसर, ताए-जिन पार्क ने कहा कि, “सफलता में मील का पत्थर हमशा प्रोत्साहित करता है जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के हमरे जोश में बढ़ोतरी होती है. एक के बाद एक ये सफलताएं ऑटो जगत में क्रांति लाने और नई उम्र के युवा ग्राहकों के लिए सेगमेंट के सबसे अच्छे वाहन पेश करने के हमारे वादे का सबूत है. ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों के हिसाब से भारतीय ऑटो जगत का हुलिया बदल रहा है जिसमें नई आज के ज़माने की कनेक्टेड कारों को काफी पसंद किया जा रहा है. बिक्री के यह आंकड़े देखकर हम बहुत खुश हैं और यह ब्रांड के प्रति ग्राहकों के प्यार और विश्वास का प्रतीक है.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें