KTM ने खामोशी से बढ़ाई अपनी सभी बाइक्स की कीमत, Rs. 4,257 तक हुई बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
KTM इंडिया ने खामोशी से अपनी पूरी मोटरसाइकल रेन्ज की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी ने पहले ही बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी हैं और इस महीने KTM 125 ड्यूक की कीमत में जहां 250 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, वहीं KTM आरसी 390 की कीमत 3,256 रुपए बढ़ गई है. मोटरसाइकल रेन्ज के दाम में ये बढ़ोतरी नए वित्तीय वर्ष के लिए वर्षिक रिविजन के रूप में की गई है, हालांकि कंपनी ने अबतक कीमतें बढ़ाने का कोई ठोस कारण बताया नहीं है. बता दें कि KTM ने कुछ ही हफ्तों में मोटरसाइकल की कीमतों में दूसरी बार इज़ाफा किया है, इससे पहले मार्च 2019 में कंपनी ने बाइक के दाम 6,800 रुपए तक बढ़ाए थे.
KTM RC 390 की कीमत 3,256 रुपए बढ़ गई है
KTM इंडिया द्वारा मोटरसाइकल रेन्ज की कीमत बढ़ाए जाने के बाद KTM 125 ड्यूक कीमत एक्सशोरूम कीमत 1,25,248 रुपए हो गई है, वहीं KTM 200 ड्यूक की कीमत 2,253 रुपए बढ़कर 1,62,253 रुपए हो गई है. KTM 390 ड्यूक की कीमतों में सबसे ज़्यादा इज़ाफा हुआ है और 4,257 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2,48,212 रुपए हो गई है. इसके अलावा KTM RC 200 की कीमत में 2,252 रुपए बढ़ोतरी हुई है जिससे एक्सशोरूम कीमत 1,90,630 रुपए हो गई है.
ये भी पढ़ें : मोटरसाइकल पर आधारित फिल्म बना रहे हैं जॉन अब्राहम, हीरो भी खुद ही होंगे
कीमतें बढ़ाने के अलावा KTM ने बाइक रेन्ज में कोई भी बदलाव नहीं किया है, बाइक्स पहले से एबीएस से लैस हैं और नए सुरक्षा नियमों पर खरा उतरती हैं. यह माना जा रहा है कि KTM भारत में दो बिल्कुल नई मोटरसाइकल भारत में लॉन्च करेगी जिसमें KTM 790 ड्यूक और लंबे समय से नज़रों में बनी KTM 390 एडवेंचर शामिल है. 390 एडवेंचर को आगामी EICMA मोटर शो में शोकेस करने के साथ संभवतः इसे 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल KTM 790 की खबर पक्की नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इस नैकेड मिडलवेट मोटरसाइकल को 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.