लॉगिन

केटीएम RC 390 और RC 200 का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 2.15 लाख से शुरू

केटीएम आरसी 390 और आरसी 200 मोटोजीपी से प्रेरित मोटरसाइकिलों की बुकिंग 26 सितंबर 2022 से सभी डीलरशिप पर शुरू हो गई है और ये मानक मॉडलों की तुलना में अधिक महंगी हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    केटीएम इंडिया ने अपनी RC 16 मोटोजीपी रेस बाइक से प्रेरणा लेते हुए RC 390 और RC 200 स्पेशल GP एडिशन देश में पेश किए हैं. केटीएम आरसी 200 स्पेशल जीपी की कीमत रु. 2.15 लाख तय की गई है, जबकि आरसी 390 स्पेशल जीपी की कीमत रु. 3.16 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. मोटोजीपी से प्रेरित मोटरसाइकिलों की बुकिंग 26 सितंबर से सभी डीलरशिप पर शुरू हो गई है. केटीएम आरसी मोटोजीपी-प्रेरित एडिशन स्टैंडर्ड मॉडलों की तुलना में मामूली कीमत बढ़ोतरी के साथ पेश किये गए हैं.

    KTM
     केटीएम आरसी 200 और आरसी 390 जीपी एडिशन मानक मॉडलों की तुलना में केवल मामूली कीमत बढ़ोतरी के साथ पेश किये गए हैं.

    स्पेशल जीपी रेंज के लॉन्च पर बोलते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा, "पूरी तरह से निष्पक्ष केटीएम आरसी मोटरसाइकिलों का केटीएम पोर्टफोलियो में एक मजबूत और बढ़ा योगदान है. अगली पीढ़ी की केटीएम आरसी रेंज ने युवा और प्रदर्शन-केंद्रित ग्राहकों को प्रभावित किया है, जिससे हमें प्रीमियम-प्रदर्शन मोटरसाइकिल सेग्मेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिली. नए लॉन्च किए गए विशेष जीपी एडिशन मोटरसाइकिल के आक्रामक प्रदर्शन के साथ ऐसे बॉडी रंग और ग्राफिक  के साथ आते हैं जो इसके रेसिंग क्षमता को प्रदर्शित करता है.”

    यह भी पढ़ें: बजाज, केटीएम हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें बनाने पर कर रही विचार

    केटीएम आरसी 390 और आरसी 200 स्पेशल GP एडिशनों को केटीम टेक3 टीम की शानदार मोटोजीपी बॉडी रंग और ग्राफिक मिलते हैं. कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक डिकल्स, एग्जॉस्ट और अलॉय व्हील्स के साथ मोटरसाइकिलें ऑल-ऑरेंज हैं. ब्लैक फिनिश सीट और स्मोक्ड विंडस्क्रीन विशेष एडिशन के लिए एक अच्छा मिश्रण पेश करती हैं. नए ग्राफिक को छोड़कर, मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों बाइक्स में समान 199.5 cc और 373.2 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलते रहेंगे. आरसी 390 और आरसी 200 स्पेशल जीपी पर हार्डवेयर पार्ट्स भी समान रहते हैं.

    KTM
    RC 200 और RC 390 को नई ऑल-ऑरेंज KTM Tech3-प्रेरित रंग और ग्राफिक्स मिलते हैं

    मोटोजीपी रंग और ग्राफिक्स सही समय पर पेश किये गए हैं, खासकर भारत के ग्रैंड प्रिक्स की घोषणा के साथ. प्रीमियर क्लास चैंपियनशिप का भारतीय एडिशन अगले साल 2024 में आने की उम्मीद है और आरसी 16 को ट्रैक पर एक्शन में देखा जाएगा. केटीएम फैक्ट्री रेसिंग के मोटोजीपी प्रदर्शन के संबंध में, टीम ने ग्रिड पर पांच वर्षों में 6 जीत और 8 पोडियम फिनिश हासिल किए हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें