लॉगिन

महिंद्रा ने 19,000 एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन कारों को रिकॉल किया, जानिए कारण

महिंद्रा अपने स्कॉर्पियो-एन की 6618 कारें और एक्सयूवी700 की 12,566 कारों के बैच पर बेल हाउसिंग के अंदर रबर बेलो का निरीक्षण करेगी. रिकॉल केवल 1 जुलाई से 11 नवंबर 2022 के बीच निर्मित मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल के लिए है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 30, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की 19,000 से अधिक कारों को वापस बुलाया है. इस रिकॉल के तहत कंपनी स्कॉर्पियो-एन मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों की 6618 कारें और एक्सयूवी700 मैनुअल ट्रांसमिशन की 12,566 कारों के बैच पर बेल हाउसिंग के अंदर रबर बेलो का निरीक्षण करेगी. रिकॉल केवल उन वाहनों को प्रभावित करता है जो 1 जुलाई से 11 नवंबर, 2022 के बीच निर्मित किए गए थे.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में XUV700 लॉन्च की

    अपने आधिकारिक बयान में महिंद्रा ने कहा, "कुछ निश्चित तिथियों पर सप्लाई किये गए वाहनों में एक सॉर्टिंग प्रक्रिया त्रुटि, बेल हाउसिंग के अंदर रबर बेलो के परिचालन आयामी निकासी को प्रभावित कर सकती है. कंपनी के कड़े गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, महिंद्रा इस सीमित निरीक्षण और बाद में नि: शुल्क सुधार में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. डीलरशिप द्वारा ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा. अपने ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में कंपनी सक्रिय रूप से इस गतिविधि को अंजाम दे रही है."

    tkma7ah8

    महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन दोनों ही भारत में कार खरीदारों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और इनके लिए लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. अगस्त 2022 तक, महिंद्रा ने बताया था कि उसके पास एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन संयुक्त के लिए 2.40 लाख खुली बुकिंग हैं, जबकि एक्सयूवी700 अकेले 20-24 महीनों की प्रतीक्षा अवधि के साथ आ रही है,वहीं, स्कॉर्पियो-एन, जिसने जुलाई 2022 के अंत में ऑर्डर बुक खोले जाने पर 1 लाख से अधिक बुकिंग की थी, सबसे महंगे वैरिएंट के लिए 4 महीने की न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि के साथ आ रही है, जबकि अन्य वैरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 20-24 महीने तक का  इंतजार करना पड़ सकता है. 

    दोनों एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है. एसयूवी कनेक्टेड कार सिस्टम सहित प्रीमियम प्राणी आराम और स्मार्ट तकनीक की एक सीरीज़ के साथ आती है. वास्तव में, एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी प्राप्त है. अभी, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत ₹11.99 लाख से ₹23.90 लाख, जबकि एक्सयूवी700 की कीमत ₹13.45 लाख से ₹24.95 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक तय की गई हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 30, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें