लॉगिन

महिंद्रा एसयूवी का उत्पादन दिसंबर 2021 में महीने-दर-महीने लगभग 39 प्रतिशत गिरा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में 11,157 एसयूवी का निर्माण किया, नवंबर 2021 में निर्मित 18,261 इकाइयों की तुलना में महीने-दर-महीने (MoM) 38.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2021 के अपने वाहनों के उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. पिछले महीने, एसयूवी निर्माता कंपनी ने 11,157 यात्री वाहनों का उत्पादन किया, जो कि 2020 में इसी महीने में बनाई गईं 16,069 इकाइयों के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ है. वहीं नवंबर 2021 में निर्मित 18,261 वाहनों की तुलना में, वाहन निर्माता ने एसयूवी उत्पादन में महीने-दर-महीने (MoM) के हिसाब से 38.9  प्रतिशत की गिरावट देखी. कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति की कमी का सामना कर रही है, जिसका मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है.

    i0ndc7e8पिछले महीने, महिंद्रा ने भारत में 2,064 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का उत्पादन किया

    यह भी पढ़ें : जनवरी में महिंद्रा ने अपनी कारों पर रखी करीब ₹ 82,000 तक की बंपर छूट

    महिंद्रा ने दिसंबर 2021 में 499 तिपहिया और हल्के कार्मशियल वाहनों का निर्माण किया, जो दिसंबर 2020 में निर्मित 2,755 इकाइयों की तुलना में 81% कम है. दिसंबर 2021 में कार्मशियल वाहन उत्पादन घटकर 11,132 इकाई ही रह गया, वहीं पिछले महीने, ट्रेओ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का उत्पादन भारत 2,064 इकाइयों रहा, जो नवंबर 2021 में उत्पादित 1,317 इकाइयों के मुकाबले महीने-दर-महीने (MoM) 56.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ है. दिसंबर 2021 में कार्मशियल वाहनों का उत्पादन 11,132 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 14,836 इकाइयों की तुलना में 24.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करता है.

    677clup8महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में 17,469 यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) बेचीं

    दिसंबर 2021 में महिंद्रा ने यात्री वाहन + वाणिज्यिक वाहन + निर्यात मिलाकर कुल 39,157 इकाईयों की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेचे गए 35,187 वाहनों की तुलना में साल-दर-साल के लिहाज से 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हैं. यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट में पिछले महीने 17,469 यूनिट्स की हिस्सेदारी रही, जो दिसंबर 2020 में बेचे गए 16,050 वाहनों की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने दिसंबर 2021 में भारत से 3,017 यूनिट्स का निर्यात भी किया, जिसमें से एसयूवी की 873 यूनिट्स की हिस्सेदारी थी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on January 11, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें