नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी सेलेरियो भारत में पहली बार दिखी, जल्द होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी इंडिया सेलेरियो हैचबैक की नई जनरेशन लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. अब कंपनी ने बाज़ार में लाने ये पहले इसकी अंतिम जांच शुरू कर दी है. नई जनरेशन सेलेरियो भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है और इस नई कार को संभवतः त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा. मारुति सुज़ुकी सेलेरियो की मौजूदा जनरेशन भारत में 6 साल पूरे कर चुकी है और इस कार की सम्मान जनक बिक्री कंपनी ने हासिल की है. बता दें कि भारतीय बाज़ार के इस सैगमेंट में कंपनियों को तगड़ा मुकाबला मिल रहा है.
टेस्टिंग के वक्त नज़र आई दूसरी जनरेशन सेलेरियो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई थी जिससे इसकी ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. टेस्ट मॉडल को देखकर लग रहा है कि फिलहाल बिक रही कार ने नई कार आकार में बड़ी होगी, वहीं कार का व्हीलबेस भी लंबा प्रतीत हो रहा है जिसका सीधा मतलब है कि केबिन में ज़्यादा जगह मिलेगी. इसके अलावा कार का कद भी बढ़ाया गया है जिससे इसे क्रॉसओवर जैसी स्टाइल मिलेगी जिसे सेलेरियो एक्स कहा जा सकता है. नई सेलेरियो को कंपनी के ताज़ा हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे वैगनआर, एस-प्रेसो, स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारों में भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी का उत्पादन बढ़ा; अगस्त 2020 में 11% ज़्यादा कारें बनाई
2020 मारुति सुज़ुकी सेलेरियो के साथ बेहतर केबिन के साथ आरामदायक सीट्स और अंदरूनी पुर्ज़े दिए जाने का अनुमान है. इसके अलावा कार के साथ आधुनिक फीचर्स भी दिए जा सकते हैं जिनमें स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं. तकनीक रूप से कार संभवतः पहले जैसी रहेगी जिसमें मौजूदा जनरेशन वाला 1.0-लीटर पेट्रोल दिया जाएगा जो तीन-सिलेंडर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और 66 बीएचपी के साथ 90 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. अनुमान है कि कार के साथ पहले जैसा 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा.