लॉगिन

मारूति अर्टिगा का सीमित वर्जन लॉन्‍च, कीमत 8.10 लाख रुपये

मारूति सुजूकी इंडिया ने अपने बहु-उद्येश्यीय वाहन अर्टिगा का सीमित संस्करण पेश कर दिया है. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 7.85 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये के बीच है. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एसएचवीएस (स्मार्ट हाईब्रिट) प्रौद्योगिकी से लैस है एर्तिगा
  • तीन रंगों में मिलेगी एर्तिगा
  • एर्टिगा में फीचर उपभोक्‍ता को ध्‍यान में रखकर दिए गए हैं
मारूति सुजूकी इंडिया ने अपने बहु-उद्येश्यीय वाहन अर्टिगा का सीमित संस्करण पेश कर दिया है. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 7.85 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये के बीच है. यह जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी है.

बयान के मुताबिक यह वीएक्सआई और वीडीआई संस्करण में और तीन रंगों में उपलब्ध होगी. इसका डीजल संस्करण सुजूकी एसएचवीएस (स्मार्ट हाईब्रिट) प्रौद्योगिकी से लैस है.

मारूति का यह वर्जन तीन रंगों- महरून, सिल्की सिल्‍वर और सुपीरियर व्हाइट में आपको मिल जाएगा. इसके एमपीवी पर दी गई अन्य सुविधाओं पहले जैसी ही रखी गई हैं.

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक विपणन और बिक्री, आरएस कलसी कहते हैं कि अर्टिगा एक कम्‍पलीट एमपीवी पैके है जो आपको स्‍पेस, प्रौद्योगिकी और सुविधा देती है. अर्टिगा लिमिटेड संस्करण में दिए गए फीचर उपभोक्‍ता को ध्‍यान में रखकर दिए गए हैं.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें